संजू सैमसन की चमकी किस्मत, एशिया कप 2025 से पहले गौतम गंभीर ने दिया बड़ा इनाम
Published - 07 Aug 2025, 01:28 PM | Updated - 07 Aug 2025, 01:52 PM

Table of Contents
Sanju Samson: एशिया कप 2025 अगले महीने 9 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। भारतीय स्क्वॉड को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई है, इंग्लैंड दौरे से लौटी टीम इंडिया अभी कई खिलाड़ियों के चोट से जूझ रही है। इसी बीच केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को कोच गौतम गंभीर ने बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है।
Sanju Samson की अचानक किस्मत चमकी
दरअसल, एशिया कप 2025 में विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया की पहली पसंद होने वाले हैं। इस बारे में पत्रकार वैभव भोला ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। बता दें कि ऋषभ पंत और संजू के नामों पर चर्चा चल रही है कि दोनों में से कौन प्लेइंग 11 में जगह बनाएगा। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, संजू इस रेस में बाजी मार सकते हैं।
विकेटकीपर के लिए पहली पसंद होंगे संजू
मालूम हो कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, संजू सैमसन (Sanju Samson) को सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर लगातार मौके मिल रहे हैं। वह इन मौकों का पूरा फायदा भी उठा रहे हैं। पिछले साल उन्होंने लगभग हर टी20 मैच खेला है।
हालाँकि इससे पहले उन्हें मौके नहीं मिले थे। लेकिन जैसे जैसे उन पर मैनेजमेंट और बोर्ड ने भरोसा जताया और कुछ मौके दिये उस पर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित करने की पूरी कोशिश की। उनके बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक साल के अंदर टी20 में तीन शतक जड़े हैं।
संजू की किस्मत ने दिया साथ
संजू सैमसन (Sanju Samson) के शानदार प्रदर्शन के साथ ही, इस बार उनकी किस्मत भी इशारा कर रही है कि एशिया कप 2025 में विकेटकीपर के लिए वह पहली पसंद होंगे। आपको बता दें कि हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एशिया कप में चयन नहीं होगा।
इसकी वजह ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत के दाहिने पैर में गहरी चोट लगना है। इस चोट के बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और बताया गया कि उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत के आखिरी टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाए थे।
पंत एशिया कप से हो सकते हैं बाहर
पंत का एशिया कप 2025 से बाहर होना तय है, क्योंकि उन्हें लगभग 2 महीने मैदान से बाहर रहना होगा। इससे विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए रास्ता खुल गया है, जो रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टी20 विश्व कप से नए सलामी बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में नियमित रूप से शामिल रहे हैं।
संजू सैमसन का अब तक का प्रदर्शन
अगर हम अंतर्राष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) के प्रदर्शन पर नज़र डालें, तो उन्होंने अब तक 42 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए संजू ने 152.39 के स्ट्राइक रेट से 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। टी20 अंतर्राष्ट्रीय में संजू का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन है।
🚨 SANJU SAMSON FOR ASIA CUP 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2025
Sanju Samson will be the first choice wicket-keeper for Asia Cup 2025. [Vaibhav Bhola] pic.twitter.com/IN3bmxFcbv
एशिया कप 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का कार्यक्रम
फाइनल:
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर