Suryakumar Yadav बाहर, तो इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की हुई एंट्री, पाकिस्तान के खिलाफ हुआ प्लेइंग-XI का ऐलान
Suryakumar Yadav बाहर, तो इन 2 खतरनाक खिलाड़ियों की हुई एंट्री, पाकिस्तान के खिलाफ हुआ प्लेइंग-XI का ऐलान

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में एक है. उन्हें टी20 विश्व कप 2024 में भारत के स्क्वाड में चुना गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें एकदश में शामिल किया. लेकिन, उनका बल्ला छोटी टीम के खिलाफ भी नहीं चला. यादव 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद खबरे हैं कि कप्तान उन्हें बाहर कर मध्य क्रम में इस वस्फोटक बल्लेबाज को चांस दे सकते हैं.

Suryakumar Yadav की हो सकती है छुट्टी

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने हमेसा बड़े मैचों में निराश किया है. जब उनकी टीम को सख्त जरूरत होती है तो उनके बल्ले से रन नहीं निकलते हैं.
  • टी20 विश्व कप 2024 में यादव के पास आयरलैंड के खिलाफ छोटी और इम्पैक्टफुल पारी खेलने का पूरा मौका था.
  • जीत के लिए टीम को ज्यारा रन नहीं चाहिए थे. वह नाबाद लौटकर टीम के लिए कुछ योगदान दे सकते थे.
  • लेकिन, वह गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर चलते बने. वहीं इंजरी के बाद वापसी कर रहे यादव पूरी तरह से लय में नहीं दिख है.
  • पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान उन्हें एकादश से बाहर रख सकते हैं.

संजू सैमसन को मिल सकता है मौका

  • संजू सैमसन को पहली बार चयनकर्ताओ ने किसी ICC टूर्नामेंट में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया है. हालांकि पहले मैच में उन्हें मौका नहीं मिल सका.
  • अगर पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को बाहर किया जाता है तो संजू को मध्य क्रम में  उतारा जा सकता है.
  • संजू अच्छी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने IPL 2024 में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 15 मैचों में 48 से ऊपर की औसत से 531 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी देखने को मिले.

अक्षर की कुलदीप को मिल सकता है चांस

  • पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी रूप में अक्षर पटेल को बाहर कर सकते हैं. नासाउ की पिच बदले जाने की खबर सामने आ रही है.
  • पिच स्पिन फ्रेंडली रहती है तो स्पिनर गेंदबाजों को मदद मिलने के पूरे चांस है. ऐसे में कप्तान पार्ट टाइम स्पिनर की जगह प्रोपर स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दें सकते हैं.
  • यादव को टर्न मिलता है तो वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों की गले की फांस बन सकते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े: IND vs PAK: मैच से पहले रोहित-द्रविड़ के लिए आई बुरी खबर, इस खूंखार खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकाया

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...