भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर! T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होंगे सूर्यकुमार यादव, सामने आई चौंकाने वाली वजह
Published - 23 Dec 2023, 08:02 AM

Table of Contents
Suryakumar Yadav: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे. इस मैच के बाद उनके टखने में चोट लग गई. इस चोट के बाद फरवरी तक उनकी वापसी की उम्मीद नहीं है.
चोट के कारण सूर्यकुमार अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज से चूक जाएंगे. अगर उनकी चोट और गंभीर हो. तो वह इससे भी ज्यादा दिनों तक मैदान से दूर रह सकते हैं. अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक उनकी चोट ठीक नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में सूर्या की जगह कौन सा खिलाड़ी ले सकता है. आइए आपको बताते हैं.
Suryakumar Yadav चोटिल हो गए
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Suryakumar-yadav-1-3.jpg)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जून-जुलाई में वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से खेला जाएगा. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की तैयारियां भी जोरों पर हैं. लेकिन क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के टूर्नामेंट से पहले सूर्यकुमार यादव
(Suryakumar Yadav) चोटिल हो गए.
उनके टखने में चोट है, जो काफी गंभीर है. स्कैन में ग्रेड-2 लेवल का टियर (क्रैक) पाया गया. चोट की गंभीरता को देखते हुए अब वह जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे. लेकिन अगर सूर्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक भी ठीक नहीं हुए तो ऐसी स्थिति भारतीय चयन समिति के लिए बड़ी समस्या बन जाएगी.
संजू सैमसन का विकल्प उपलब्ध
हालांकि टीम मैनेजमेंट के पास सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के विकल्प के तौर पर संजू सैमसन होंगे. आपको बता दें कि संजू इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाया था. यह उनके करियर का पहला शतक था. इस पारी में उन्होंने 115 गेंदों में 99 की स्ट्राइक रेट से 108 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चोक और 1 छक्का निकला. ये पारी ऐसे समय पर आई है. टीम के बाकी बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट रहे थे.
संजू सैमसन का टी20 करियर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संजू सैमसन की शानदार पारी के बाद भारतीय चयनकर्ताओं के मन में टी20 के लिए उनके नाम का विचार जरूर आया होगा . ऐसे में इस बात की ज्यादा संभावना है कि अगर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 वर्ल्ड कप में फिट नहीं होते हैं तो सैमसन को उनकी जगह मिल सकती है.
आपको बता दें कि संजू अनुभव के आधार पर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं ,जो सूर्या का विकल्प बन सकते हैं. संजू के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल की 21 पारियों में 374 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर