New Update
Saurabh Netravalkar: अमेरिका ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला और बेहतरीन प्रदर्शन कर सुपर 8 में जगह बनाई। अमेरिका के लिए तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 3 मैचों में 4 अहम विकेट लिए। इन विकेटों में रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट भी शामिल हैं।
इस प्रदर्शन के लिए उन्हें हर किसी की तारीफ मिल रही है। खास बात यह है कि सौरभ भारतीय मूल के हैं। वे भारत के लिए अंडर 19 में रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। लेकिन अपनी देश कि टीम में मौका न मिलता देख उन्होंने यूएसए टीम का रुख किया। अब उनकी तरह ही एक और भारतीय खिलाड़ी जल्द ही चलता दिखाई दे सकता है । कौन है ये खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं
Saurabh Netravalkar की राह पर चल सकता है ये खिलाड़ी
- आपको बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) भारत के लिए अंडर-19 खेल चुके हैं। वे अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं.
- लेकिन उन्हें अपने देश की टीम में मौका नहीं मिला, इसलिए उन्होंने 2016 में भारत छोड़ दिया.
- फिर उन्होंने अमेरिका के लिए खेलना शुरू किया. इसके बाद वे अमेरिकी टीम का हिस्सा बन गए.
- बहुत जल्द टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी इसी राह पर चलते नजर आ सकते हैं. यानी वे भारत छोड़कर किसी दूसरी टीम से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं.
संजू सैमसन कर रहे हैं बेंच गरम
- संजू सैमसन के सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar ) की राह पर चलने की वजह यह है कि उन्हें लंबे समय से टीम इंडिया में नजरअंदाज किया जा रहा है.
- आपको बता दें कि फिलहाल संजू टीम इंडिया की टीम का हिस्सा जरूर हैं. लेकिन अभी तक उन्हें प्लेइंग 11 में कोई मौका नहीं मिला है. उनकी जगह लगातार ऋषभ पंत को मौके मिल रहे हैं.
- यह पहली बार नहीं है जब संजू को नजरअंदाज करके किसी दूसरे खिलाड़ी को भारतीय टीम में चुना गया हो. ऐसा उनके साथ पहले भी हो चुका है.
संजू अक्सर होते हैं नजरअंदाज
- अक्सर उनका चयन तब होता है, जब कोई बड़ा खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होता. या फिर जब कोई बड़ा वनडे टूर्नामेंट आता है तो उन्हें टी 20 के लिए भारतीय टीम में जगह मिल जाती है.
- फिर अगर कोई बड़ा टी20 टूर्नामेंट आता है तो संजू सैमसन को वनडे में मौका मिलता है.
- इन बातों के आधार पर अगर संजू सैमसन भारत छोड़कर सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar ) जैसा कदम उठाते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें : गौतम गंभीर बने कोच, इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका, श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए घोषित हुई 15 सदस्यी टीम इंडिया