संजू-कुलदीप-सुंदर की एंट्री, ये 3 खिलाड़ी बाहर, कप्तान सूर्या ने धर्मशाला टी20 के लिए तैयार कर ली प्लेइंग इलेवन

Published - 13 Dec 2025, 01:48 PM | Updated - 13 Dec 2025, 01:49 PM

Dharamsala T20

Dharamsala T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। अब तक सीरीज में दो मैच खेले जा चुके हैं और श्रृंखला फिलहाल एक-एक की बराबरी पर चल रही है। जहां पहले मैच में भारत ने 101 रन की शानदार जीत हासिल की थी तो मेहमानों ने दूसरे मैच में धमाकेदार वापसी की और मेजबानों को 51 रन से रौंदकर सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली।

हालांकि, सूर्या एंड कंपनी का लक्ष्य तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में दो-एक की बढ़त बनाने का होगा, जिसके लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। धर्मशाला टी20 (Dharamsala T20) में संजू, कुलदीप और सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं Dharamsala T20 से बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मैच श्रृंखला के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है और यही कारण है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर बड़े फैसले ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खराब फॉर्म से जूझ रहे उप कप्तान शुभमन गिल को तीसरे टी20 की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है, क्योंकि इस साल वह एक भी पचासा नहीं जड़ पाए हैं।

वहीं, शिवम दुबे भी शुरुआती दो मैचों में फ्लॉप रहे हैं। पहले कटक और फिर मुल्लांपुर में वह बल्ले से कोई बड़ा कमाल नहीं दिखा सके थे, जिसके कारण उन्हें भी बेंच पर बैठाया जा सकता है। वहीं, धर्मशाला टी20 (Dharamsala T20) में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का खेलना भी बेहद मुश्किल लग रहा है, क्योंकि कोच गंभीर मनमर्जी चलाते हुए उन्हें बेंच पर बैठा सकते हैं।

संजू-कुलदीप-सुंदर की एंट्री

धर्मशाला टी20 मैच (Dharamsala T20) में उप कप्तान शुभमन गिल को बाहर करके उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। संजू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 खेलकर आ रहे हैं और उनका प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है, यही कारण है कि गिल को बाहर करके उनके स्थान पर संजू को मौका मिल सकता है।

वहीं, कोच गंभीर शिवम दुबे की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं, जो कि निचले क्रम में आकर तेजी से रन बनाने के साथ-साथ 4 ओवर की स्पिन बॉलिंग ऑप्शन भी साथ लेकर आते हैं। जबकि वरुण चक्रवर्ती की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है, जो कि हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में 9 विकेट लेकर आ रहे हैं। उन्होंने यह विकेट सिर्फ तीन मैचों में ली हैं, जिसमें शुरुआती और अंतिम मैच में फॉर विकेट हॉल शामिल है।

अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), गिल (उप-कप्तान), अभिषेक, तिलक....

इन खिलाड़ियों पर भी होगी नजरें

धर्मशाला टी20 (Dharamsala T20) में कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत को जीत जरूर मिल रही है, लेकिन उनका फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। उम्मीद होगी कि सूर्या का बल्ला धर्मशाला (Dharamsala T20) में जमकर गरजे और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।

वहीं, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा भी बल्ले से धूम धड़ाका करते नजर आ सकते हैं। संजू को अगर तीसरे टी20 में मौका मिलता है तो उनसे भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी, वहीं, बुमराह भी तीसरे मैच में अपनी विकटों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे। बता दें कि, धर्मशाला (Dharamsala T20) की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला माना जाता है, लेकिन मिडिल ओवरों में स्पिनर्स अपनी फिरकी का जाल बूनते हैं तो नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

IND vs SA 3rd T20I Prediction in Hindi: धर्मशाला में कौन लेगा बढ़त? पढ़ें रन, विकेट और पूरी मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Tagged:

team india Sanju Samson india vs south africa cricket news
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

9 विकेट।

जीरो रन।
GET IT ON Google Play