टीम इंडिया से नजरअंदाज किए गए Sanju Samson की खुली किस्मत, बनाए गए इस टीम के कप्तान

author-image
Rahil Sayed
New Update
टीम इंडिया से नजरअंदाज किए गए Sanju Samson की खुली किस्मत, बनाए गए इस टीम के कप्तान

Sanju Samson: भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग रणजी ट्रॉफी का आगाज़ होने जा रहा है. जिसमें एक बार फिर युवा और अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों को सुर्ख़ियों में आने का मौका मिलेगा. रणजी में अच्छा प्रदर्शन करने से कई खिलाड़ियों को सीधा टीम इंडिया में भी एंट्री मिली है.

इसके अलावा कई अनुभवी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नज़र आएंगे. वहीं आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले ताबड़तोड़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson) भी रणजी ट्रॉफी के इस नए सीज़न में नई ज़िम्मेदारी के साथ नज़र आएंगे.

Sanju Samson 2 मैचों के लिए होंगे केरला के कप्तान

Sanju Samson

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन इस बार रणजी ट्रॉफी में केरला का 2 मैचों में नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे. हाल; ही में संजू अभी न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. ग़ौरतलब है कि वहां उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला.वहीं इससे पहले वह ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम का हिस्सा थे.

बात करें संजू की कप्तानी की तो, सैमसन को कप्तानी का अच्छा अनुभव है. वह पिछले कई सालों से आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालते हुए आ रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी टीम को फाइनल तक भी पहुंचाया था.

शानदार रहा है संजू सैमसन का घरेलू करियर

Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 55 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 37.64 की ज़बरदस्त औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 3162 रन बनाए हैं. जिसमें इनके बल्ले से 10 शतक और 12 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.

इसके साथ ही सैमसन ने लिस्ट ए के 115 मुकाबलों में 17 अर्धशतक और 1 शतक के चलते 3014 रन बनाए हैं. जबकि 226 T20 मैचों में 28.63 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 5612 रन बनाए हैं. जिसमें सैमसन ने 35 अर्धशतक और 3 शतक भी ठोके हैं.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी होगा रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट

indian cricket team Sanju Samson Ranji Trophy 2022 Kerala Cricket Team