संजू सैमसन या ऋषभ पंत, कौन होगा T20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर पहली पसंद? इस रिपोर्ट ने किया कंफर्म

Published - 29 Apr 2024, 11:39 AM

Sanju Samson या ऋषभ पंत, कौन होगा T20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर पहली पसंद? इस रिपोर्ट ने किया कंफ...

Sanju Samson: टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय सेलेक्टर आईपीएल 2024 पर अपनी नज़रें गड़ाए हुए हैं. लीग का आधा सफर खत्म हो गया है ऐसे में चयनकर्ता भी अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को अपनी निगाह में बसा चुके हैं. 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में खेले जाने वाले विश्व कप से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी को मज़बूत कर लिया है. हालांकि चयनकर्ताओं की पहली पसंद कौन है?. इसका खुलासा नई रिपोर्ट में हुआ है.

टी-20 विश्व कप के लिए संजू और पंत की दावेदारी

  • संजू सैमसन राजस्थान रॉय्लस की ओर से इस बार शानदार खेल दिखा रहे हैं. अब तक खेले गए 9 मैच में संजू कई उत्कृष्ट पारी खेलकर आरआर की जीत में अहम योगदान निभाया है.
  • वहीं दिल्ली के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant)भी इस सीज़न कमाल की वापसी कर चुके हैं, जिनका दिसंबर 2022 में कार एक्सिडेंट हो गया था.
  • लगभग 14 महीने के बाद उन्होंने वापसी की और क्या खूब कमबैक किया. दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं की सिरदर्दी ज़रूर बढ़ा दी है.

चयनकर्ता की पहली पसंद कौन?

  • इएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन चयनकर्ताओं की पहली पसंद है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत को भी भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जाएगा.
  • दोनों ने कई ताबड़तोड़ पारियां खेलकर मेगा इवेंट के लिए अपनी दावेदारी मज़बूत कर लिया है. वहीं विश्व कप से पहले जितेश शर्मा और केएल राहुल का नाम भी बतौर विकेटकीपर के रूप में चयनकर्ताओं को परेशान कर रहा था.
  • लेकिन राहुल और जितेश के खराब प्रदर्शन ने सेलेक्टरों की परेशानी को थोड़ा कम कर दिया है.

शानदार रहा है प्रदर्शन

  • अब तक खेले गए 9 मुकाबले में संजू सैमसन की टीम 8 जीत के साथ शीर्ष पर है. इस दौरान उनके बल्ले से 77 की औसत के साथ 385 रन निकले हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है.
  • वहीं पंत ने खेले गए 10 मैच में 46.38 की औसत के साथ 371 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 3 अर्धशतक दर्ज हैं. ऐसे में चयनकर्ता भारतीय टीम के स्क्वाड में संजू और पंत को शामिल करना चाहेंगे.

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे,कुलदीप यादव रिंकू सिंह जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, आवेश खान/मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को थमाई सफलता की कुंजी, अब इस प्लान के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी घर लेकर लौटेंगे रोहित शर्मा

Tagged:

team india T20 World Cup 2024 rishabh pant Sanju Samson