भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है। साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने वाला यह खिलाड़ी अब तक टीम में जगह पक्की नहीं कर पाया है। संजू सैमसन जहां टीम में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, वहीं इसी बीच उन्हें एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) को अचानक डोमेस्टिक क्रिकेट से बाहर कर दिया गया है।
Sanju Samson हुए डोमेस्टिक क्रिकेट से बाहर
भारत में 5 जनवरी से मशहूर फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2024 शुरू हो गया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन का जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) पर बड़ी गाज गिरी है। वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
दरअसल, भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए संजू सैमसन का चयन हुआ है, जिसके चलते उन्हें अपनी टीम केरल का साथ छोड़ना पड़ा। हालांकि, उन्होंने उत्तर प्रदेश और केरल के बीच खेले गए मुकाबले में टीम की कमान संभाली थी। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ रहा था।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
8 साल से टीम में जगह पक्की नहीं कर पाए हैं Sanju Samson
संजू सैमसन ने जुलाई 2015 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। लेकिन तब से वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। भारतीय चयनकर्ता उन्हें कभी टीम में जगह देते हैं तो कभी नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इसके अलावा वह अक्सर बेंच गर्म करते नजर आते हैं।
लिहाजा, संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपनी काबिलियत साबित करने के लिए पर्याप्त मौके नहीं मिल सके हैं। उन्होंने आठ सालों में महज 40 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसमें से 16 वनडे और 24 टी20 मैच हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में संजू सैमसन ने 56.67 की औसत से 510 रन बनाए हैं। टी20 में उनके नाम 374 रन हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां