इस खिलाड़ी के चक्कर में संजू सैमसन छोड़ रहे हैं राजस्थान से बरसो पुराना साथ, पूर्व खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान
Published - 09 Aug 2025, 11:42 AM | Updated - 09 Aug 2025, 11:43 AM

Table of Contents
Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के खेमे और कप्तान के बीच दुरियां बननी शुरू हो चुकी हैं। जहां एक तरफ टीम के कप्तान संजू टीम को छोड़ने का मन बना चुके हैं तो दूसरी तरफ आरआर खेमा लगातार उनको रोकने और मनाने की कोशिश में लगा हुआ है।
हालांकि, शुरुआत में खबरें थीं कि संजू आरआर का बरसो पुराना साथ छोड़ चेन्नई सुपर किंग्स में जाने का मन बना रहे हैं तो अब एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने संजू को लेकर चौंकाने वाला फैसला किया है। पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि संजू सैमसन (Sanju Samson) सिर्फ एक बल्लेबाज के चक्कर में राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ना चाह रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी, जिसकी वजह से कप्तान टीम को छोड़ने का पूरा मन बना चुके हैँ।
ये खिलाड़ी बना छोड़ने की वजह
भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, आकाश चोपड़ा ने अपने चैनल पर कहा कि वैभव सूर्यवंशी के शानदार और धमाकेदार प्रदर्शन के चलते संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स छोड़ना चाह रहे हैं।
आकाश ने सवालिया लहजे में कहा कि जब पिछली बार आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हुआ था, तब राजस्थान ने जोस बटलर को जाने दिया था, क्योंकि तब टीम में यशस्वी उभरकर आए थे और कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) तब बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना चाहते थे। जबकि राजस्थान और सैमसन का रिश्ता काफी पुराना भी है।
वैभव की वजह से Sanju Samson छोड़ रहे हैं टीम
14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू मैच करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पहले ही मैच में अपनी प्रतिभा और अपनी आक्रामकता का लोहा मनवा दिया था, मगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के सामने ही वैभव ने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोक एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया।
वहीं, आकाश चोपड़ा का मानना है कि वैभव के टीम में उभरने से टीम में कई तरह के बदलाव आए हैं और संजू (Sanju Samson) के छोड़कर जाने की एक वजह यह भी हो सकती है, क्योंकि वैभव के आने के बाद टीम को दो ओपनर (यशस्वी-वैभव) मिल चुके हैं और आप ध्रुव जुरेल को भी ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहते हैं।
यही कारण हो सकता है कि संजू टीम का साथ छोड़ दूसरी फ्रेंचाइजी की तरफ रुख कर रहे हैं। हालांकि, चोपड़ा ने साफ किया है फिलहाल यह सिर्फ अनुमान हैं और उन्हें नहीं पता कि फिलहाल टीम मैनेजमेंट के दिमाग में क्या चल रहा है.
केेकेआर में जा सकते हैं संजू
राजस्थान रॉयल्स के साथ अनबन और खटास भरे रिश्ते सामने आने के बाद संजू (Sanju Samson) को लेकर मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। जबकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर संजू पिंक आर्मी का साथ छोड़ते हैं तो फिर किस टीम में वह जा सकते हैं।
मी़डिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि संजू (Sanju Samson) टीम का साथ छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में जा सकते हैं। हालांकि, वहीं, इसपर आकाश चोपड़ा ने कहा कि अगर संजू राजस्थान से निकलते हैं तो फिर उन्हें केकेआर अपने पास वापस बुला सकती है।
दरअसल, केकेआर के पास फिलहाल कोई भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है और इसी के चलते टीम के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली थी। साथ ही संजू के केकेआर में जाने से केकेआर को एक बेहतर कप्तान भी मिल सकता है।
यह सब मानना टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का है। आकाश ने यह भी कहा कि अगर इस वक्त संजू (Sanju Samson) की सबसे ज्यादा जरूरत किसी टीम को है तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर