एमएस धोनी: आधुनिक क्रिकेट में जब भी बेहतर कप्तान के बारे में बात की जाती है तो जो नाम किसी के भी जेहन में आता है वो भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और अपनी कप्तानी में भारत को टी 20 विश्व कप, वनडे विश्व कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का है. धोनी दुनिया की सबसे महंगी और बेहतरीन टी 20 लीग मानी जाने वाली IPL का खिताब भी 4 बार जीत चुके हैं.
कहने वाले ये भी कहते हैं कि पिछले 25 साल में दुनिया में धोनी जैसा क्रिकेट कप्तान नहीं आया है और आने वाले कई वर्षों में शायद ही उनके जैसा दूसरा कोई कप्तान आए भी. लेकिन माही की कप्तानी में खेल चुके इरफान पठान (Irfan Pathan) की राय थोड़ी अलग है.
ये खिलाड़ी एमएस धोनी से बेहतर कप्तान है- इरफान
चेन्नई सुपर किंग्स पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings) को मिली जीत के बाद इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा, 'संजू सैमसन (Sanju Samson) बेहतर कप्तान हैं और उन्होंने उस कप्तान पर अंक हासिल किए हैं जिसके पास कप्तानी का दशकों लंबा अनुभव है. संजू ने अपने तीनों स्पिन गेंदबाजों को बेहतर तरीके से रोटेट किया जिसकी वजह से उन्हें जीत मिली.' बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान ने सीजन में चेन्नई के खिलाफ अपने दोनों मैच जीत लिए हैं. जिसके बाद सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी की तारीफ हो रही है.
इरफान का बयान कितना सही
इरफान पठान (Irfan Pathan) भारत के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर रहे हैं. उनका करियर उनकी प्रतिभा के अनुरुप नहीं चल पाया और समय से पहले ही खत्म हो गया लेकिन वे 2007 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं जिसमें कप्तान धोनी ही थे. इसलिए धोनी कैसे कप्तान हैं ये इरफान पठान को पूरी तरह पता है. इसमें कोई शक नहीं कि बतौर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) मैच दर मैच बेहतर होते जा रहे हैं लेकिन उन्हें धोनी से बेहतर बताना थोड़ी जल्दीबाजी होगी.
ऐसा रहा मैच का हाल
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल के 77 रनों की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. 203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी और एमएस धोनी एंड कंपनी को 32 रनों से इस मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में हुई बुमराह से भी घातक गेंदबाज की एंट्री, 152 kmph की रफ्तार से उखाड़ता है स्टंप्स