भारत का दूसरा अंबाती रायुडू बनता जा रहा है ये बल्लेबाज, लॉलीपॉप की तरह टीम इंडिया में मिलता है मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
भारत का दूसरा Ambati Rayudu बनता जा रहा है ये बल्लेबाज, लॉलीपॉप की तरह टीम इंडिया में मिलता है मौका

भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने दमदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह बनाई थी। उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मुकाबला साल 2013 में खेला, जिसके बाद अंबाती रायुडू ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से खूब नाम कमाया।

लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नज़रअंदाज़ होने की वजह से उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। वहीं, टीम इंडिया में अब एक खिलाड़ी दूसरा अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) बनता नजर आ रहा है जो जल्द ही बीसीसीआई के द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर भरी जवानी में संन्यास का ऐलान कर सकता है।

यह खिलाड़ी बन रहा है भारत का दूसरा Ambati Rayudu

Ambati Rayudu

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने धुआंधार बल्लेबाजी से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन उन्हें अपने करियर को आगे बढ़ाने का ज्यादा मौका नहीं मिल सका। 2019 में भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार नजरअंदाज किया. इसके बाद उन्हें वर्ल्ड कप 2019 की टीम में भी जगह नहीं दी गई, जिसकी वजह से उनका बीसीसीआई के साथ विवाद छिड़ गया और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया।

ऐसे में अब कहा जा रहा है कि टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी दूसरे अंबाती रायडू बन सकते हैं। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को चयनकर्ता टीम से अंदर-बाहर करते रहते हैं। साल 2015 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को अब तक टीम में स्थाई जगह नहीं दी गई है। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि संजू सैमसन भी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) की तरह अचानक संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

टीम के बन गए हैं बैकअप प्लेयर

sanju samson

संजु सैमसन को टीम में अक्सर तब मौका दिया जाता है जब कोई विकेटकीपर बल्लेबाज उपलब्ध नहीं होता है। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गई सीरीज के दौरान ईशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान संजू सैमसन पर गया और उन्हें टीम में शामिल किया गया। ऐसे पहले भी कई बार देखने को मिला, जिसकी वजह से फैंस उन्हें टीम इंडिया के बैकअप प्लेयर के रूप में देखने लगे हैं।

ऐसा रहा अब तक का करियर

Sanju Samson

संजू सैमसन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए 16 एकदिवसीय मुकाबले खेल हैं। इस दौरान उन्होंने 56.7 की औसत से 510 रन बनाए। इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा 25 इंटरनेशनल मैच की 22 पारियों में उन्होंने 374 रन जड़े हैं।  संजू सैमसन ने साल 2015 में वनडे मैच के जरिए टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बावजूद वह अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए और टीम के लिए सिर्फ दूसरा विकल्प बनकर रह गए।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

indian cricket team Sanju Samson Ambati Rayudu