Sanju Samson: आईपीएल 2022 का 15वां सीजन संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद शानदार रहा. लेकिन, अंत निराशा के साथ हुआ. 14 सालों के लंबे इंतजार के बाद कई परीक्षाओं को पास करते हुए पिंक आर्मी फाइनल के सफर तक पहुंची थी. लेकिन, ट्रॉफी से महज एक कदम दूर रह गई. फाइनल में रविवार को राजस्थान का सामना गुजरात टाइटंस से हुआ. इस मैच में 7 विकेट से पांड्या की टीम ने आरआर को हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं इस रोमांचक मैच में मिली हार के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने क्या कुछ कहा है आइए आपको भी बताते हैं.
हार के बाद भी पॉजिटिव नजर आए आरआर के कप्तान
दरअसल टॉस जीतकर कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बल्लेबाजी का फैसला किया था. उनका ये फैसला आरआर पर भारी पड़ गया और गुजराती गेंदबाजों शुरूआत से अंत तक पिंक आर्मी पर हावी रहे. इस मैच में राजस्थान के कप्तान से एक बड़ी पारी की उम्मीदें थी लेकिन, उन्होंने इस पर पानी फेर दिया और सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. उनके विकेट के साथ टीम की उम्मीदें भी लगभग खत्म हो गई थीं.
हालांकि इस दौरान क्रीज पर बटलर थे तो टाइटंस के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 39 रन बनाकर सस्ते में निपट गए. 131 रन के दिए लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स डिफेंड नहीं कर सकी और मुकाबले को आसानी से गंवा दिया. फाइनल में मिली हार के बाद टाइटंक को बधाई देते हुए कई मसलों पर बात की.
हमारे खिलाड़ियों ने इस सीजन जिस तरह का प्रदर्शन किया उस पर हमें गर्व है-Sanju Samson
गुजरात टाइटंस के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 7 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए आरआर के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा,
"यह सीजन हमारे लिए काफी अच्छा रहा है. सीनियर खिलाड़ियों और युवा खिलाड़ियों ने मिल कर काफी शानदार खेल दिखाया है. ऑक्शन के समय से हम यह मान कर चल रहे थे कि हमारी टीम में अच्छी गेंदबाजी क्रम होना चाहिए. यह साल मेरे लिए थोड़ा अलग रहा है. जोस बटलर के टीम में आ जाने के बाद मेरा रोल भी अलग था. मेरी टीम ने इस सीजन में जिस तरीके का खेल दिखाया है, उस पर मुझे गर्व है."