धुंआधार बल्लेबाजी के लिए Sanju Samson को मिला 'MOM' अवॉर्ड, खोला सफलता का राज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sanju samson

Sanju Samson: मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का पांचवां मुकाबला आईपीएल की बाकी की बची हुई दो टीमोंSRH vs RR के बीच खेला गया है। आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली टीम को राजस्थान रॉयल्स ने  सनराइजर्स हैदराबाद को बहुत बुरी तरह हराया है। मैच के शुरुआत से ही यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों में था। राजस्थान ने  हैदराबाद के बल्लेबाजों पर अपना कहर बरसाया। आइए आपको भी बताते हैं कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पहले मैच में मिली शानदार जीत के बाद क्या कहा है। इस मैच में उन्हे मेन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया है।

Sanju Samson ने जिताया RR को IPL 2022 का पहला मुकाबला

anju samson

टॉस हारकर राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी ज्यादा खास नहीं थी। लेकिन टीम ने बहुत जल्द मैच की कमान संभाल ली। हैदराबाद ने महज 2 विकेट गवांकर सनराइजर्स हैदराबाद को 210 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। टीम के तेजतर्रार बल्लेबाज संजू सैमसन बहुत लंबे समय तक पिच पर चिपके रहें। उन्होंने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपने खाते में 55 रन जोड़े। वहीं बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने भी टीम के लिए शांदारी पारी खेली।

संजू सैमसन और देवदत्त पडिक्कल की विस्फोटक साझेदारी के बदौलत टीम यह जीत अपने नाम कर पाई। मैच की शुरुआत से ही फैंस को उम्मीद थी की राजस्थान रॉयल्स यह मैच अपने नाम करेगी। और टीम ने ऐसा ही किया। वह फैंस की उम्मीदों पर खड़ी उतरी। वही टीम के धाकड़ गेंदबाज यूज़वेन्द्र चहल ने भी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने हैदराबाद की 3 विकेट अपने नाम किए। इनके अलवअ प्रसिद्ध कृष्ण और ट्रेंट बोल्ट ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए।

'MOM' अवॉर्ड मिलने के बाद Sanju Samson ने कही यह बात

sanju samson

सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से मात देने के बाद संजू सैमसन ने मैच प्रेज़न्टैशन मे कहा कि गेंद को अच्छी लेंथ पर हिट करना मुश्किल होता है। उन्होंने जोस बटलर के आउट होने के बाद इस बारे में बात भी की थी। 'मेन ऑफ द मैच' से नवाजे गए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा,

"कुछ अच्छी बाउंस और सीम थी। उन कठिन लंबाई वाली गेंद को मारना मेरी मदद कर रहा था। जोस के आउट होने पर हम बाहर बात रहे थे। उन्होंने कहा कि अच्छी लेंथ पर हिट करना मुश्किल था। उन एरिया में घुसने की कोशिश की। यह आमतौर पर कप्तान टीम के दृष्टिकोण से सोचता है, और गेंदबाज यह सोचता है कि वह कैसा महसूस कर रहा है और वह टीम के लिए क्या प्रभाव डाल सकता है। हम एक साथ मिलकर सारे निर्णय लेते हैं। बाउल्टी ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने जो दबाव डाला, उससे मुझे कुछ विकेट लेने में मदद मिली। कुकज प्रैक्टिस मैच हो चुके हैं। सभी का अच्छा हिट था, बॉलिंग भी अच्छी थी।"

Sanju Samson man of the match IPL 2022 SRH vs RR SRH vs RR 2022