आईपीएल 2022 के 52वें मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार की दोपहर खेला गया. इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नतीजतन पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. इसके जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स ने दो गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं इस जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson Interview) ने क्या कुछ कहा, जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...
जीत के बाद कप्तान संजू ने की यशस्वी की तारीफ
दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर ही विराजमान है. वहीं पंजाब किंग्स का अंकतालिका में बुरा हाल है. 6 विकेट से मिली जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए कहा,
"हम सभी जानते थे कि वह (यशस्वी जायसवाल) एक अच्छी पारी खेल रहे हैं. वह अपना समय सीखने और प्रैक्टिस में बिताता है. नेट में बहुत सारे घंटे देता है. उसके लिए बहुत खुशी है. लक्ष्य का पीछा करने में एक अलग तरह की पजिटिविटी मिली. यह वास्तव में एक अच्छा विकेट था और लगभग हर बल्लेबाज ने इस विकेट पर अच्छा खेला. मैं बहुत कुछ सीख रहा हूं. चीजें और भी ज्यादा स्पष्ट होती जा रही हैं."
चहल के 20वें ओवर में गेंदबाजी पर भी सैमसन ने किया खुलासा
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में आगे बातचीत करते हुए कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने युजवेंद्र चहल की भी तारीफ की और कहा,
"ऐसी कोई रणनीति नहीं है कि तेज गेंदबाजों को डेथ पर गेंदबाजी करनी पड़े. मुझे लगता है कि कोई भी अच्छा स्वभाव और अच्छा अनुभव रखने वाला खिलाड़ी टीम के लिए काम कर सकता है. उन्होंने (युजवेंद्र चहल) कहा कि वह 20वां ओवर फेंकने के लिए भी तैयार हैं और उन्हें पूरा यकीन है और वह टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं."
तीसरे नंबर पर क्यों बल्लेबाजी करना चाहते थे कप्तान?
आगे कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी बल्लेबाजी पर भी बात करते हुए बयान दिया. इस बारे में उन्होंने कहा,
"नंबर 3 पर मैं वहां जाकर खुद को अभिव्यक्त करना चाहता था और कुछ शॉट खेलना चाहता था. मज़ा आया. हम बात कर रहे हैं कि टूर्नामेंट के अंत में जाने वाली टीम की मानसिकता क्या होनी चाहिए. अंकतालिका या योग्यता के बारे में सोचना बहुत स्पष्ट है. इसलिए जब चीजें व्यस्त हो जाती हैं तो यह बहुत अहम है. हम हर खेल को महत्व देते रहेंगे और फिर हर खेल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहेंगे."