कप्तान-मैनेजमेंट तो छोड़ो अब साथी खिलाड़ी भी नहीं दे रहे Sanju Samson को खेलने का मौका, भावुक कर देगी वायरल हो रही VIDEO
Published - 23 Nov 2022, 10:06 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:23 AM

Table of Contents
कप्तान-मैनेजमेंट तो छोड़ो अब साथी खिलाड़ी भी नहीं दे रहे Sanju Samson को खेलने का मौका, भावुक कर देगी वायरल हो रही VIDEO∼
Sanju Samson: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है जहां भारत को तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम की. सीरीज के तीनों ही टी20 मुकाबलों में विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया था. इसके बाद संजू को नज़रअंदाज किये जाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैनेजमेंट ही नहीं बल्कि साथी खिलाड़ी भी संजू (Sanju Samson) को अपने साथ खेलने का मौका तक ना देते हुए दिखाई दे रहे है.
गिल, पंत और सिराज कर रहे संजू को इग्नोर
संजू सैमसन को काफी लंबे समय से नज़रअंदाज किया जा रहा है और ऐसा ही टी-20 सीरीज के दौरान भी देखने को मिला. सोशल मीडिया पर फैंस अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे है. फैंस के अनुसार सेलेक्टर्स और कप्तान दोनों ही संजू को नज़रअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में संजू को साथी खिलाड़ियों द्वारा भी इग्नोर करता हुआ साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.
दरअसल, इस वायरल वीडियो में संजू सैमसन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज आपस में खेलते नज़र आ रहे हैं. खेल की शुरुआत संजू बॉल को हवा में उछाल कर करते हैं, लेकिन इसके बाद गेंद एक के बाद एक सबके पास जाती है, पर इस दौरान सिराज, पंत और गिल में से कोई भी संजू को बॉल पास नहीं करता. यह वीडियो देखकर फैंस काफी निराश हैं.
वायरल वीडियो
pic.twitter.com/wYGuRrTIp0#INDvsNZ #NZvsIND
— Shivam Rajvanshi (@social_timepass) November 23, 2022
Sanju Samson का क्रिकेट करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/301321934_1075395633338166_7344336209861317901_n-1024x536.png)
बता दें कि साल 2015 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक भारत के लिए केवल 16 टी-20 मैच ही खेले हैं. संजू सैमसन ने 135.2 की स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए है. वनडे क्रिकेट में संजू को और भी कम मौके मिले है.संजू ने 10 मैचों में 73.50 की बेहतरीन औसत से 294 रन बनाये है. इसमें संजू के नाम दो अर्धशतक भी शामिल है. संजू के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 138 मुकाबलों में 29.14 की औसत से 3526 रन बनाये है जिसमें वो 3 शतक और 17 अर्धशतक लगाने में भी सफल रहे है. संजू सैमसन इंडिया न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन क्या उन्हें यहां मौका मिलेगा यह बड़ा सवाल है.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 25 नवंबर, इडेन पार्क ऑकलैंड
दूसरा वनडे- 27 नवबर, सेडॉन पार्क हैमिल्टन
तीसरा वनडे- 30 नवंबर, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च,
वनडे मैच की बात करें तो भारतीय समयनुसार ये सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएंगे.