संजू सैमसन ने बल्ले से मचाई तबाही, महज इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक अजीत अगरकर के मुंह पर जड़ा तमाचा, दिखाई अपनी ताकत

Published - 25 Nov 2023, 07:51 AM

sanju-samson-hits-fifty against mumbai-in-vijay-hazare-trophy-2023

Sanju Samson: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल होने से सुर्खियों में आए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में सैमसन केरल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. 25 नवंबर को मुंबई के साथ हुए मैच में उन्होंने एक बेहतरीन पारी खेली और टीम को मजबूती देने के साथ ही उन्होंने चयनकर्ताओं के मुंह पर भी जोरदार तमाचा जड़ा है.

Sanju Samson ने खतरनाक पारी खेल चयनकर्ताओं को दिया मुंहतोड़ जवाब

Sanju Samson
Sanju Samson

मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने तगड़ी गेंदबाजी लाइनअप के खिलाफ 83 गेंदों में 55 रन बनाए. ये पारी देखने में धीमी लगती है लेकिन ये उस समय आई जब केरल 12 रन पर 2 विकेट खोकर मुश्किल में थी. 55 रनों की पारी खेल संजू ने अपनी टीम को मुश्किल से निकाला. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले.

इस बयान को लेकर चर्चाओं में आए थे संजू

Sanju samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम से लगातार बाहर रखने के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनजमेंट को जिम्मेदार माना जाता है लेकिन इस खिलाड़ी ने हाल में एक बयान देकर अपने फैंस को भी हैरान कर दिया. रोहित के बारे में दिए इस बयान की वजह से सैमसन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. सैमसन ने कहा था, मुझे रोहित भाई का हमेशा से सपोर्ट मिला है.

टीम इंडिया में वापसी का इंतजार

Sanju Samson
Sanju Samson

संजू सैमसन (Sanju Samson) आखिरी बार आयरलैंड टी 20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उसके बाद उन्हें एशिया कप 2023, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, विश्व कप 2023 और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज से बाहर रखा गया है. इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम इंडिया में वापसी का बेसब्री से इंतजार है. देखना है ये इंतजार कब खत्म होता है. सैमसन भारत के लिए पिछले 8 साल में सिर्फ 13 वनडे और 24 टी 20 मैच खेल सके हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इस ऑल राउंडर की किस्मत चमकाने जा रही है काव्या मारन, 35 करोड़ की बोली लगाकर करेंगी SRH में शामिल

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

Vijay Hazare Trophy 2023 Sanju Samson