Sanju Samson: विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) और उनके फैंस के लिए भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे से पहले अच्छी खबर आई थी. अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज के लिए सैमसन का चयन हो गया है. उनका चयन पिछले महीनें एशिया कप और विश्व कप जैसे बड़े इवेंट में नजरअंदाज करने के बाद हुआ है. इस वजह से उनके फैंस और वे खुद खुश होने के साथ निराश भी होंगे. बहरहाल, विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में सैमसन के दोहरे शतक पर एक नजर डालते हैं.
Sanju Samson का तूफानी दोहरा शतक
संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) अपनी प्रतिभा को साबित करने के लिए एक बड़ा मंच रही है. हम जिस दोहरे शतक की बात कर रहे हैं वो उन्होंने 2019 में लगाया था. गोवा के खिलाफ खेले गए मैच में सैमसन ने महज 129 गेंदों में 212 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में सैमसन के बल्ले से 12 चौके और 10 बेहतरीन छक्के लगे थे. इस पारी के बाद सैमसन को वनडे क्रिकेट के लिए भी उपयुक्त माना जा रहा था.
टीम में चयन के बाद ठोका शतक
साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में चयन होने का जश्न संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शतक जड़कर मनाया. विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में रेलवे के खिलाफ सैमसन ने बेहतरीन शतक लगाया. सैमसन ने 139 गेंदों पर 128 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 6 छक्के लगे. इस पारी से सैमसन ने टीम इंडिया मैनेजमेंट को भी संदेश दिया कि वे प्लेइंग XI में जगह पाने के हकदार हैं.
सैमसन का ऐसा रहा है अब तक का वनडे करियर
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2021 में की थी. वे अबतक 13 वनडे खेल चुके हैं जिसकी 12 पारियों में 55.71 की बेहतरीन औसत से उनके बल्ले से 390 रन निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 86 है. इसके अलावा 24 टी 20 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से उन्होंने 374 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- छठी बार CSK को चैंपियन बनाने के लिए इरफान पठान ने एमएस धोनी की खास गुजारिश, इस खिलाड़ी को ऑक्शन में लेने की दी सलाह
ये भी पढ़ें- गिल-यशस्वी-ऋतुराज? जानें कौन 2 ओपनर करेंगे साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पारी की शुरुआत