Sanju Samson: आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुुए RR ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 214 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इस स्कोर में अहम योगदान कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर का रहा. वहीं इस मैच के दौरान संजू (Sanju Samson) ने अपनी क्लास दिखाते हुए बैक टू बैक दो गगनचुंबी छक्के लगाए. जिसके बाद उनके सिक्सर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल गो रहा है.
Sanju Samson ने लगाए गगनचुंबी छक्के
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 2 विकेट खोकर 214 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान संजू सैमसन और जॉस बटलर ने अच्छी पारी खेल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया. बटलर ने अर्धशतक जड़ते हुए 95 रन बनाए, जबकि संजू ने 38 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 4 चौके और 6 छक्के देखने को मिले.
संजू सैनसन (Sanju Samson) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. इस बात में किसी कोई शक नहीं क्योंकि उन्होंने कई बाद आईपीएल में अपनी तूफानी पारी का नमूना पेश किया है. ऐसा ही कुछ हैदबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी देखने को मिला. इस मैच के दौरान संजू का एक अलग ही अवतार देखने को मिला. इस मैच में संजू ने चौके कम छक्के अधिक मारे.
उन्होंने अपनी बाजूओं की ताकत दिखाते हुए गेंद को एक बार नहीं बल्कि 5 बार सीमा रेखा के बाहर पहुंचा. जिसके बाद उनके सिक्सर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके इस वीडियो को आईपीएल के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.
यहां देखे वीडियो...
यह भी पढ़े: "भाई शुक्र है पहन तो ली", LIVE मैच में उल्टी पैंट पहनकर उतरे ऋद्धिमान साहा, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक