6,6,6,6,6.... 7 छक्के, 12 चौके! संजू सैमसन की IPL में धमाकेदार पारी, 188 की स्ट्राइक रेट से जड़े 119 रन

Published - 13 Mar 2025, 06:20 AM

sanju samson ,  punjab kings, ipl 2021

Sanju samson: संजू सैमसन एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. वह एक तूफानी बल्लेबाज हैं, जो कुछ ही गेंदों में मैच का रुख पलट सकते हैं. इतना ही नहीं, वह लंबी और तूफानी पारी भी खेल सकते हैं.लेकिन दुख की बात यह है कि वह भारत के लिए ज्यादा मौके नहीं बना पाए हैं.हालांकि विराट-रोहित के टी20 से संन्यास लेने के बाद उन्हें मौके मिलने लगे.

मौका मिलते ही उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखा दी. उन्होंने टी20 में तीन शतक लगाए. लेकिन यह शतक तो बस एक ट्रेलर है. वह खुद एक पूरी ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं. इसका अंदाजा आईपीएल में उनकी 119 रनों की आतिशी पारी से लगाया जा सकता है. आइए आपको इस पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं

Sanju Samson ने मचाई धूम

 sanju samson , dhruv jurel , rajasthan royals , ipl 2025

2021 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने 4 रन से जीत दर्ज की. लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) की पारी ने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों पर 119 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 188 की स्ट्राइक रेट से 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए. यानी उन्होंने पारी में 90 रन सिर्फ 19 गेंदों पर बनाए. आंकड़े बताते हैं कि संजू ने कितनी आक्रामक पारी खेली है.

बड़ी और तूफानी पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा

संजू सैमसन (Sanju Samson) की पारी की खास बात यह रही कि उनकी पारी न सिर्फ आक्रामक थी बल्कि बड़ी और लंबी भी थी. इसके साथ ही यह राजस्थान रॉयल्स के लिए संकटमोचक भी रही. क्योंकि पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए. जवाब में राजस्थान के दोनों ओपनर बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद संजू ने रन बनाने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और तूफानी पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए. राजस्थान सिर्फ 4 रन दूर रह गया.

आईपीएल में ऐसा रहा संजू का परफॉरमेंस

आपको बता दें कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक आईपीएल में 168 मैच खेले हैं. उन्होंने आईपीएल में 4,419 रन बनाए हैं. आईपीएल में उनके नाम तीन शतक हैं. सैमसन ने आईपीएल में 206 छक्के लगाए हैं. पिछले साल आईपीएल 2024 में उन्होंने 15 मैचों में 531 रन बनाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 86 रन रहा.


ये भी पढ़िए : W,W,W,W,W..', इंटरनेशनल क्रिकेट की RCB निकली ये महिला टीम, सिर्फ 35 रन पर सिमट गई

Tagged:

Sanju Samson PUNJAB KINGS IPL 2021