गौतम गंभीर के चेले की वापसी ने किया संजू सैमसन को टीम से बाहर, अब पानी पिलाने का भी नहीं मिलेगा मौका

Published - 29 Jul 2024, 09:23 AM

गौतम गंभीर के चेले की वापसी ने किया Sanju Samson को टीम से बाहर, अब पानी पिलाने का भी नहीं मिलेगा मौ...

Sanju Samson: गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया का श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दर्शकों को खासा प्रभावित किया। लेकिन रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में जब संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया तो वह (Sanju Samson) बुरी तरह फ्लॉप हुए और अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। वहीं, अब उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। गौतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी की वापसी की वजह से संजू सैमसन को टीम से बाहर होना पड़ा है।

Sanju Samson का कटा टीम से पत्ता

  • श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया में कई बदलाव होने वाले हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 और एकदिवसीय सीरीज के लिए अलग-अलग टीम का चयन किया था।
  • IND vs SL टी20 सीरीज का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया गया है। जहां टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने कप्तान की भूमिका निभाई तो वहीं एकदिवसीय श्रृंखला में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे।
  • कप्तान के अलावा टीम में और भी कई बदलाव हुए हैं। गौतम गंभीर के चेले की वजह से संजू सैमसन का टीम से पत्ता कट गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर 32 वर्षीय खिलाड़ी को तरजीह दी है।

गौतम गंभीर के चेले ने किया Sanju Samson को रिप्लेस

  • दरअसल, दाएं हाथ विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को IND vs SL वनडे सीरीज का बनाया गया है। टी20 सीरीज में उन्हें मौका नहीं दिया गया था। उनकी जगह संजू सैमसन का टीम में चयन हुआ था।
  • लेकिन अब केएल राहुल की वापसी की वजह से संजू सैमसन को वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा है। टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने केएल राहुल के अलावा ऋषभ पंत को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चुना है।
  • संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए टीम इंडिया में जगह बनाना हमेशा से ही मुश्किल रहा है। चयनकर्ता उन्हें बैकअप के रूप में टीम शामिल करते हैं। उन्होंने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था।

ऐसा रहा है Sanju Samson

  • पिछले नौ सालों में वह भारत के लिए 45 मैच ही खेल पाए हैं। इस दौरान संजू सैमसन को जब भी अपनी काबिलियत साबित करने के मौका मिला तो वह इसको बुनने में नाकाम रहे।
  • 28 जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच हुए दूसरे टी20 मैच में संजू सैमसन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था, जिसमें वह गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
  • संजू सैमसन ने भारत के लिए 16 मुकाबले की 14 पारियों में वह 510 रन ही बना पाए हैं। इसके अलावा 29 टी20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 444 रन दर्ज हैं।

IND vs SL: श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टीम

  • टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
  • वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: CISF जवान के बेटे का डेब्यू, तो जडेजा-सिराज समेत 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, बांग्लादेश A टीम के सामने टेके घुटने, यहां देखें स्कोरकार्ड

Tagged:

kl rahul Sanju Samson Gautam Gambhir indian cricket team IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.