संजू सैमसन को 3 महीनों बाद टीम में मिली जगह, सुलझी टीम इंडिया के ओपनिंग की समस्या
Published - 13 Aug 2025, 05:41 PM

Table of Contents
Sanju Samson : संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के उभरते विकेटकीपर बल्लेबाजों में एक हैं, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से मैदान से बाहर चल रहे हैं. वही दूसरी ओर 9 सितंबर से एशिया कप 2025 की भी शुरुआत होने जा रही है. उससे पहले संजू सैमसन (Sanju Samso से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है कि उनकी 3 महीने के बाद मैदान पर वापसी होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
15 अगस्त को Sanju Samson इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने फरवरी के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. जबकि उन्हें आखिरी बार मैदान पर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में खेलते हुए देखा गया था. करीब 3 महीने से ज्यादा का समय होने जा रहा है. संजू को क्रिकेट मैदान पर खेलते हुए नहीं देखा गया है.
ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि जब देश 15 अगस्त को आजादी 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे होंगे उस दिन दिन संजू 22 गज की पिच पर चौके-छक्के बरपा रहे होंगे. जी हां, केरला क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया कि केरला क्रिकेट के पोस्टर बॉय संजू सैमसन 15 अगस्त को प्रदर्शनी मैच का हिस्सा होंगे. यह मैच शाम को साढे सात बजे से तिरूवतंपुरम के ग्रीन फिल्ड स्टेडियम में खेला जाएगा खेला जाएगा. फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि इस एकमात्र टी20 मैच के लिए प्रवेश बिल्कुल फ्री होगा.
अक्षर-गिल-हार्दिक? सुलझ गई पूरी गुत्थी, एशिया कप 2025 में ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उप-कप्तान
पहली बार राज्य स्तरीय मैच में आएंगे नजर
संजू सैमसन (Sanju Samson) को बड़े लेवल पर फैंस को खूब एंटरटेनमेंट करते हुए देखा जाता है. वहीं अब वह पहली बार प्रदर्शनीय मैच में लोकल क्राउड का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. संजू पहली बार राज्य स्तरीय पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे. बता दें कि संजू चोट की वजह से अधिकतम समय और अनुशासनात्म कारणों की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए.
वहीं 21 अगस्त से केरला क्रिकेट के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है. जिसनें संजू सैमसन पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 26.8 लाख में खरीदा है. एशिया कप से पहले संजू सैमसन इस घरेलू टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे.
ऋषभ पंत की जगह ऐशिया कप में मिल सकती है जगह
रिपोर्ट्स के मुताबिक एशिया कप 2025 के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह बिल्कुल पक्की मानी जा रही है. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल हो गए. उनके पैर में फ्रैक्चर है. जिसकी वजह से पंत का एशिया कप में खेल पाना मुश्किल लग रहा है.
ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को चुन सकते हैं. बता दें कि संजू ने भारत के लिए 16 वनडे खेले हैं. जिनकी 14 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 56 की औसत से 510 रन बनाए है. जबकि 42 टी20 मैचों में 861 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक भी देखने को मिले.
यह भी पढ़े : एशिया कप 2025 में फॉर्म में चल रहे इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिलने वाली जगह, कोच गंभीर नहीं करते इन्हें पसंद
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर