IPL 2026 से पहले संजू सैमसन को लगा तगड़ा झटका, कप्तानी से धोना पड़ेगा हाथ
Published - 06 Sep 2025, 12:41 PM | Updated - 06 Sep 2025, 12:49 PM

Table of Contents
Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम से अनबन की खबरें सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी और कुछ खिलाड़ियों के बीच खटपट की खबरें हैं. हेड कोच राहुल द्रविड़ अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. उनका कार्यकाल बढ़ाने की पेशकश की गई थी.
मगर द्रविड़ ने इस ऑफर को ठुकरा दिया. कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) सर्खियों में बने हुए हैं, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स आगामी सीजन में नए कप्तान के साथ जाने का मन बना चुकी है. संजू से कप्तानी छिनी जा सकती है. उनकी जगह इन 2 खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
एशिया कप से पहले टीम में बड़ा फेरबदल, 14 की औसत से रन बनाने वाले फ्लॉप बल्लेबाज को मिला मौका
IPL 2026 से पहले Sanju Samson की जाएगी कप्तानी !
आईपीएल के हर आगामी सीजन में टीमों में काफी बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं. फ्रेंचाइजी कप्तानी से लेकर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर काफी आत्ममंथन करती है. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में गहरा मंथन चल रहा है.
इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि IPL 2026 से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी जा सकती है. राजस्थान रॉयल्स आगामी सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान में उतर सकती है. रेव स्पोर्ट्ज़ (RevSportz) की रिपोर्ट्स के अनुसार संजू सैमसन के आईपीएल 2026 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने की संभावना कम है. रियान पराग या यशस्वी जायसवाल में से कोई एक कप्तानी संभाल सकता है.
🚨 No RR Captaincy for Sanju Samson 🚨
— CricketGully (@thecricketgully) September 5, 2025
Sanju Samson is unlikely to captain Rajasthan Royals in IPL 2026. Either Riyan Parag or Yashasvi Jaiswal set to take over. [RevSportz]
📷 AFP pic.twitter.com/opzLUujCwy
इन 2 खिलाड़ियों मिल सकती है राजस्थान की कमान
संजू सैमसन (Sanju Samson) खुद राजस्थान से अगल होने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने खुद फ्रेंचाइजी के पीआर से कहा कि उन्हें मेगा ऑक्शन में जाने दिया जाए. इसका मतबल साफ है कि संजू रिलीज होने के लिए भी तैयार है. अगर, IPL 2026 से पहले संजू को रिलीज किया जाता है तो उनकी जगह नया कप्तान कौन होगा.
बता दें कि रियान पराग और यशस्वी जायसवाल का नाम आगे चल रहे हैं. फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों में भविष्य का कप्तान ढूंढ रही है. हालांकि आरआर की ओर से अभी अधिकारिक कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि आने वाले दिनों में नए कप्तान के राज से पर्दा उठ जाएगा. अगर ऑक्शन से पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) से पहले रिलीज किया जाता है तो नए कप्तान का चुना जाना स्वाभिक है.
रियान पराग IPL में RR के लिए कर चुके हैं कैप्टेंसी
रियान पराग संजू सैमसन (Sanju Samson) की गैर हाजिरी में राजस्थान के लिए आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. साल 2025 में संजू सैमसन अभी भी चोट से उबर रहे थे तब रियान पराग को सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के शुरुआती तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स का कप्तान नियुक्त किया गया.
23 वर्षीय पराग ने 23 मार्च को हैदराबाद में SRH के खिलाफ सीज़न के पहले मैच में रॉयल्स का नेतृत्व किया, तो वह राजस्थान रॉयल्स के सबसे कम उम्र के कप्तान और आईपीएल इतिहास के पाँचवें सबसे कम उम्र के कप्तान बनें.
स्मिथ 24 साल के थे जब उन्होंने पहली बार रॉयल्स की कप्तानी की थी. बता दें कि रियान पराग ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में कुल 8 मैचों में कैप्टेंसी की. जिसमें 2 मैच जीते और 6 हारे.
यह भी पढ़े : आगामी ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया, 1-2 नहीं कुल 7 बुढ़ें खिलाड़ियों की वापसी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर