"हम तो जश्न मनाने लगे थे लेकिन...", हार के बाद संदीप शर्मा पर भड़के संजू सैमसन, नो-बॉल पर दिया सनसनीखेज बयान

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
"हम तो जश्न मनाने लगे थे लेकिन...", हार के बाद संदीप शर्मा पर भड़के संजू सैमसन, नो-बॉल पर दिया सनसनीखेज बयान

RR vs SRH: आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीचखेला गया। इस मैच में संजू सैमसन की टीम ने चॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि काफी ज्यादा गलत साबित हुआ। संजू सैमसन के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की एक गलती की वजह से टीम को हार का मुंह देखना बड़ा। उन्होंने एक नो-बॉल ने संजू के जबड़े से जीत ही छीन ली। इसी बीच संदीप के ऊपर कई सवाल भी खड़े हो रहे है। उन्होंने अपने सबसे बहतरीन गेंदबाज का बचाव करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी हा।

संजू सैमसन ने किया संदीप शर्मा का बचाव

संजू ने आखिरी ओवर ऑबेड मेकॉय का ना देकर अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज संदीप शर्मा को दिया। वह आखिरी ओवर में मैच को काफी हद तक बचाने में काययाब हो गए थे। लेकिन, उनकी एक नो-गेंद ने मैच का सारा खेल ही पलट दिया। हैदराबाद ने हारा हुआ मैच संजू के रजवाड़ो से जीत लिया। इसी बीच संदीप शर्मा को लेकर संजू सैमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि,

"आईपीएल आपको यही देता है, इस तरह के मैच आईपीएल को खास बनाते हैं। आप कभी, कभी, कभी ऐसा महसूस नहीं कर सकते कि आपने खेल जीत लिया है। मुझे पता था कि कोई भी प्रतिद्वंद्वी इसे जीत सकता है और वे अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे थे।

आखिरी गेंद नो-बॉल होने पर संजू सैमसन ने कहा,

मुझे संदीप (अंतिम ओवर का बचाव करते हुए) पर भरोसा था। उसने हमें ऐसी ही स्थिति (सीएसके के खिलाफ) से एक गेम जिताया है। उसने आज फिर ऐसा किया लेकिन उस नो-बॉल ने हमारे परिणाम को बर्बाद कर दिया। हमने इस विकेट पर उस तरह का स्कोर बनाने के लिए बल्ले से वास्तव में अच्छा खेला, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने (SRH) वास्तव में समझदारी से बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है।

इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं, यह एक नो बॉल है, जिसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते हैं, आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। संदीप जानता है कि उसे क्या करना है। हो सकता है कि कुछ सेकंड के लिए मानसिकता में थोड़ा बदलाव हो, जब आपको लगे कि काम हो गया, हर कोई जश्न मना रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि इस खेल की यही प्रकृति है, आप उस समय लाइन नहीं लगा सकते।"

स्कोर काफी बड़ा था- संजू सैमसन

राजस्थान की टीम ने हैदराबाद के सामने 215 रनों का पहाडनुमा लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में उन्होंने इस लक्ष्य का हासिल कर लिया। इसी बीच मैच के बाद उनसे प्रेजेंटेटर ने कुछ ऐसा पूछ लिया। जिसके बाद संजू कुछ असहज नजर आए। प्रेजेंटेटर ने पूछा था कि क्या राजस्थान के द्वारा बोर्ड पर लगाया गया लक्ष्य काफी था या नहीं? इस पर संजू ने कहा,

"हमने बल्लेबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन हमने जो लक्ष्य पोस्ट किया है, आप केवल खेल को सही तरीके से जीतने के बाद ही खुश महसूस कर सकते हैं, इसलिए इस समय बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। (यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें और स्कोर करना चाहिए था) यह एक अच्छा सवाल है... मुझे नहीं पता। (टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के विचार) सच कहूं तो जीवन में इस प्रारूप को खेलना कभी आसान नहीं होता, खासकर इस टूर्नामेंट में। हर मैच में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर का क्रिकेट खेलना होता है। हम वापस आएंगे और इसे फिर से करने की कोशिश करेंगे।"

गौतरतलब है कि संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 38 गेंदो का सामना करते हुए 66 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। वहीं  उनका स्ट्राइक रेट 173.68 का रहा।