New Update
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। उनके हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में और सुधार की उम्मीद है। क्योंकि उन्हें क्रिकेट की गहरी समझ है, जो किसी भी टीम के लिए फायदेमंद हो सकती है। साथ ही पूर्व ओपनर बल्लेबाज के टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर जुड़ने से उन खिलाड़ियों को फायदा हो सकता है, जिन्हें टैलेंट होने के बाद भी नजरअंदाज किया जा रहा है।
खासकर गंभीर के भारतीय टीम में आने से एक खिलाड़ी को फायदा हो सकता है। क्योंकि इस खिलाड़ी को अक्सर अच्छे प्रदर्शन के बाद बलि का बकरा बना दिया जाता था। लेकिन अब उनके साथ ऐसा शायद ही हो। कौन है ये खिलाड़ी, आइए पहले जान लेते हैं।
Gautam Gambhir के आने से इस खिलाड़ी को होगा फायदा!
- आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी समझ के हिसाब से खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ को पहचानना जानते हैं।
- साथ ही उन्हें इस बात की भी अच्छी जानकारी है कि किस प्लेयर को कब और कैसे इस्तेमाल करना है।
- इसका फायदा टीम इंडिया में केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मिल सकता है।
- मालूम हो कि संजू लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया में खुद को साबित करने के लिए बराबर मौके मिलेंगे।
संजू सैमसन को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है
- जब संजू सैमसन को टीम में मौका मिलता है तो उन्हें प्लेइंग 11 में नहीं चुना जाता है। इसका ताजा उदाहरण वर्ल्ड कप 2024 है, जहां संजू को मौका नहीं मिला।
- विकेटकीपर के तौर पर सिर्फ ऋषभ पंत को चुना गया। लेकिन पंत का खास प्रदर्शन यहां देखने को नहीं मिला।
- उन्होंने एक मैच में जरूर अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन इसके अलावा उन्होंने बल्ले से काफी निराश किया।
- इसके बावजूद संजू को मौका नहीं मिला। हालांकि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आने के बाद ऐसा किसी खिलाड़ी के साथ नहीं होगा, उन्हें खराब प्रदर्शन के बाद भी मौका मिलता रहता है।
- संभावना है कि गंभीर उन्हें तीनों ही फॉर्मेट में खेलने का मौका देंगे। जैसा कि वो खुद बयान दे चुके हैं कि जो खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं उन्हें तीनों ही प्रारूप खेलना चाहिए। ऐसे में सैमसन की किस्मत चमक सकती है।
- अभी तक सैमसन ने टेस्ट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन जल्द ही उन्हें ये मौका मिल सकता है।
संजू सैमसन एक वर्सटाइल बल्लेबाज हैं
- गौरतलब है कि संजू सैमसन एक वर्सटाइल बल्लेबाज हैं, जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते है।
- वह ओपनिंग से लेकर मिडिल या लोअर ऑर्डर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। यही उनकी खास खूबी है, इसीलिए वह टीम इंडिया में हैं।
- हालांकि गौतम गंभीर के आने के बाद देखना होगा कि वो संजू का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़ें : श्रीलंका T20 सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम इंडिया, जिम्बाब्वे जाने वाले 8 खिलाड़ी हुए बाहर