"पिछले 3 महीने मेरे लिए", श्रीलंका में 2 बार शून्य पर OUT होने पर Sanju Samson ने तोड़ी चुप्पी, बताई आखिरी इच्छा
"पिछले 3 महीने मेरे लिए", श्रीलंका में 2 बार शून्य पर OUT होने पर Sanju Samson ने तोड़ी चुप्पी, बताई आखिरी इच्छा

Sanju Samson: संजू सैमसन को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ संपन्न वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था. उन्हें टी20 में मौका जरूर मिला था. लेकिन वहां उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, यह समस्या उनके साथ काफी समय से है. सबसे पहले तो उन्हें लगातार मौके नहीं मिलते, जब मौके मिलते हैं तो उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहता है. यही वजह है कि सैमसन का अंतरराष्ट्रीय करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. अब इस पर खिलाड़ी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Sanju Samson ने दी प्रतिक्रिया

  • मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson )ने नौ साल पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.
  • लेकिन नौ साल में वह भारत के लिए सिर्फ 30 टी20 मैच ही खेल पाए हैं. हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला, जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की.
  • उसमें संजू को भारतीय टीम में मौका मिला. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया.
  • इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केरल के इस विकेटकीपर को कभी लगातार मौके नहीं मिले.
  • इन चुनौतियों के बावजूद सैमसन अपने करियर को लेकर आशावादी हैं.
  • उन्हें पूरा भरोसा है कि वह वनडे विश्व कप में जरूर जगह बनाएंगे. साथ ही फैंस द्वारा मिले समर्थन पर खिलाड़ी ने जिक्र किया

“पिछले 3-4 महीने मेरे करियर के सबसे बेहतरीन रहे” – सैमसन

  • संजू सैमसन (Sanju Samson ) ने बताया, “पिछले 3-4 महीने मेरे करियर के सबसे बेहतरीन रहे.
  • विश्व कप टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जिसकी मैंने 3-4 साल पहले कामना की थी. मेरी इच्छा अपना आखिरी वनडे विश्व कप खेलने की थी.
  • हालांकि, टीम में शामिल होने और ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतने के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि यह आसान काम नहीं है.
  • लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज में मैं उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया

2 बार शून्य पर आउट हुए संजू

  • श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson ) के हालिया प्रदर्शन ने एक बार फिर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को सवालों के घेरे में ला दिया है.
  • 29 वर्षीय इस खिलाड़ी के पास टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका था
  • नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए, वह प्रभाव छोड़ने में विफल रहे, दोनों मैचों में शून्य पर आउट हो गए.
  • अब वह अपनी पिछली पांच टी20 पारियों में से तीन में बिना रन बनाए आउट हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : हो गया फैसला! रोहित शर्मा बाहर तो हार्दिक-बुमराह समेत इन 6 खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन