New Update
Sanju Samson: टी20 विश्व कप 2024 में जब छोटी और बड़ी 20 टीमें मिलकर हिस्सा ले रही थी, तब ऐसा लग रहा था कि टूर्नामेंट में काटें की टक्कर देखनो को नहीं मिलेगी. लेकिन विश्व कप में आए दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. 11 जून को ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को हरा कर सुपर 8 में अपनी जगह को सुनिश्चित किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में संजू सैमसन के दोस्त ने कमाल का प्रदर्शन कर कंगारुओं की जीत में अहम योगदान निभाया.
Sanju Samson के दोस्त का कमाल
- संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. लेकिन अब तक खेले गए मुकाबले में वे अंतिम एकादश में जगह नहीं बना पाए हैं.
- लेकिन उनके दोस्त एडम ज़ंपा (Adam Zampa) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमाल की बल्लेबाज़ी की. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में किफायती गेंदबाजी की और 12 रन खर्च कर 4 अहम विकेट चटकाए.
- संजू और जंपा राजस्थान रॉयल्स के लिए कई सालों तक एक साथ खेले हैं. दोनों खास बॉन्ड भी साझा करते हैं.
ऐसा था मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नामीबिया 17 ओवर में सिमट गई और केवल 72/10 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.
- सबसे ज्यादा रन कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 43 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ नहीं चल सका.
- लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में ही 74/1 रन बनाकर मुकाबला झोली में डाल लिया.
- ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 8 गेंद में 20 रन बनाए. जबकि ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श नाबाद रहे. हेड ने 17 गेंद में 34 और मार्श ने 9 गेंद में 18 रनों की पारी खेली. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के सुपर 8 का भी टिकट मिल गया.
आखिरी मुकाबला 15 जून को
- मार्श की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. लीग का स्टेज का अपना आखिरी और चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया 15 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ सेंट लुसिया में खेलेगी.
- ये मुकाबला कड़े होने की उम्मीद जताई जा रही है. स्कॉटलैंड भी अब तक अपने 3 मैच में 2 मुकाबले में बाज़ी मार चुकी है.
ये भी पढ़ें: “मैं बहुत गुस्सा हूं”, कनाडा के खिलाफ जीत के बाद बाबर आजम को आई भारत की याद, इस बात से हुए भयंकर नाराज