संजू सैमसन की फिफ्टी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, गौतम गंभीर अब किसी हाल में नहीं देंगे मौका
Published - 16 Jul 2024, 12:18 PM

टी20 विश्व कप 2024 में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को दल में चुना गया था. लेकिन, ऋषभ पंत की वापसी के बाद मौके नहीं मिल सका. लेकिन जिम्बाब्वे दौरे पर पंत की गैर हाजिरी में संजू को टी20 सीरीज में मौका मिला. उन्होंनें चांस मिलते ही जिम्बाब्वे के खिलाफ 58 रनों की विस्फोटक पारी खेल दी. उनकी पारी के बाद 3 विकेटकीपर का करियर खतरे में पड़ता दिख रहा है. आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में...
1. ईशान किशन
टीम इंडिया के युवा विकेट ईशान किशन लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं. फिलहाल उनकी वापसी की कोई राह नजर नहीं आ रही है. उन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है.
अफगानिस्तान के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर भी जगह नहीं मिली. जबकि टीम से बाहर चल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को स्क्वाड में मौका मिला. शुरूआत दो मैच मिस करने के बाद उन्होंने आखिरी मैच शानदार फिफ्टी ठोक दी. जिसके दम पर उन्होंने टीम में अपनी दावेदारी पक्की कर ली है.
2. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को टी20 विश्व कप 2024 में शामिल किया गया. उन्होंने कुछ मैचों में ही बड़ी पारी खेली. अन्या बाकी मैचों में पंत रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए. ऐसे में चयनकर्ता पंत का कार्यभार कम करते हुए टी20 और वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
सफेद बॉल क्रिकेट में भारत के पास कोई विकेटकीपर बल्ले नहीं है. ऐसे में पंत को टेस्ट में शामिल किया जा सकता है. जबकि टी20 और वनडे सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) को खेलते हुए देखा जा सकता है.
3. ध्रुव जुरेल
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का है. जिनकी जगह टीम में बनती नहीं दिख रही है. ध्रुव को जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्होंने खराब प्रदर्शन के चलते 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2 मैचों में खेल पाने का मौका मिल सका.
बता दें कि ध्रुव ने 2 मैचों में पहले मैच में 6 और दूसरे मैच में उनकी बैटिंग नहीं आ सकी. जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) के बल्ले से फिफ्टी देखने को मिली. उन्हें लगातार आखिरी 3 मैचों में चांस मिला. ऐसे में सीनियर संजू के रहते हुए ध्रुव जुरेल को मौका मिल पाना बहुत मुश्किल है.
यह भी पढ़े: हार्दिक पंड्या के लिए खतरा बना रोहित शर्मा का छोटा भाई, छीन लेगा T20 की कप्तानी, जल्द होने वाला है ऐलान
Tagged:
Sanju Samson ISHAN KISHAN Gautam Gambhir rishabh pant Dhruv Jurel