"भाई तू आयरलैंड से खेल ले...", संजू सैमसन को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नहीं चुने जाने पर भड़के फैंस, देश छोड़ने की दे डाली सलाह

author-image
Mohit Kumar
New Update
Sanju Samson - Team India Player

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से बीते शुक्रवार आगामी न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए वनडे और टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया गया है। हाल ही में की गठित की गई चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने दोनों टीमों का चयन किया है। जिसमें चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20 से दूर ही रखा है, साथ ही पृथ्वी शॉ को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बिनाह पर टीम में शामिल किया गया है। हालांकि इस बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) की अनदेखी की गई है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज की है।

Sanju Samson वनडे और टी20 टीम से हुए बाहर

Sanju Samson out, Prithvi Shaw called back as India announce squads for  T20I and ODI series vs New Zealand

संजू सैमसन (Sanju Samson) को आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका दिया गया था। जहां वह पहला मुकाबला खेलने के बाद चोटिल होकर सीरीज से बाहर कर दिया गया था। वहीं इसके बाद उनकी फिटनेस को लेकर किसी भी प्रकार का अपडेट जारी नहीं किया गया है। ऐसे में बिना कुछ जानकारी साझा किए संजू का चयन नहीं होना और लगातार उनकी अनदेखी होने से फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना रोष प्रकट करना शुरू कर दिया।

बात की जाए संजू सैमसन (Sanju Samson) के अबतक के करियर की तो उन्होंने 11 वनडे मुकाबलों में 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 86 नाबाद रहा था, जो की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में आया था। टी20 में संजू ने भारत के लिए अबतक साल 2015 में पदार्पण करने के बावजूद सिर्फ 17 मुकाबले खेले हैं। ऐसे में एक बार फिर उन्हें चयन के दायरे से बाहर होता देख फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है।

Sanju Samson की अनदेखी होने पर फूटा फैंस का गुस्सा

https://twitter.com/sandeep72027312/status/1614115846103912448?s=20&t=k0Sykz9n6yVlmV6JY8aCYg

यह भी पढ़ें - केएल राहुल और अर्शदीप की हुई छुट्टी, तो 2 साल बाद इस धाकड़ खिलाड़ी को मिला मौका, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा

team india Sanju Samson IND vs NZ IND vs NZ 2023