"चेन्नई में जब खेलते हैं तो...", CSK के खिलाफ सिर्फ 141 रन क्यों बना पाई राजस्थान, संजू सैमसन ने बताई हार की वजह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
"चेन्नई में जब खेलते हैं तो...", CSK के खिलाफ सिर्फ 141 रन क्यों बना पाई राजस्थान, Sanju Samson ने बताई हार की वजह

Sanju Samson: 12 मई को संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान को सीएसके के सामने 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में राजस्थान की ओर से बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने खासा कमाल नहीं किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान एक बड़ा टोटल स्कोरबोर्ड पर नहीं लगा सकी. हार के बाद पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने संजू ने हार पर मंथन किया. उन्होंने सीएसके के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की और इस खिलाड़ी को ही सीएसके की जीत का असली हीरो माना.

Sanju Samson ने बताया हार का कारण

  • 5 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) ने सीएसके के इस खिलाड़ी का लोहा माना और साथ ही हार की बड़ी वजह बताई. उन्होंने कहा
  • "मुझे लगता है कि पावरप्ले के बाद हमने धीमी बल्लेबाज़ी की. इसलिए पावरप्ले के बाद हम जिस स्कोर की उम्मीद कर रहे थे वह 170 था, हमसे 20-25 रन कम रह गए.
  • सिमरजीत ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमने सोचा कि पहले बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प है. यहां खेलने के आदी होने के कारण उन्हें इस बात का बेहतर अंदाजा था कि किस चीज का पीछा करना है, हमने सोचा कि दूसरी पारी में यह धीमा होगा, लेकिन इसके बजाय विकेट बेहतर था.
  • जब आप रात में खेलते हैं तो ओस के कारण पीछा करना मुश्किल हो जाता है। गर्मियों के दौरान पिच गर्म हो जाती है इसलिए मुझे उम्मीद थी कि दूसरी पारी में विकेट धीमा हो जाएगा.
  • योग्यता के बारे में सोचते रहना सामान्य बात है, जो हमारे नियंत्रण में है उस पर ध्यान देने की जरूरत है. मैं अपनी टीम के साथियों से कहना चाहूंगा कि उन्हें उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है जो हमारे हाथ में हैं. प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने और अगला गेम जीतने की उम्मीद करने की जरूरत है."

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे. आरआर की सलामी जोड़ी आज बड़ी साझेदारी निभाने में नाकाम रही. यशस्वी जायसवाल ने 21 गेंद में 24 रनों का योगदान दिया, जबकि जोस बटलर ने 25 गेंद में 21 रन बनाए.
  • संजू सैमसम का भी आज बल्ला नहीं चल सका. उन्होंने 19 गेंद में 15 रनों की संघर्ष भरी पारी खेली. हालांकि रियान पराग और ध्रुव जुरेल ने टीम के लिए अहम योगदान निभाया.
  • जुरेल ने 18 गेंद में 28 रनों की पारी खेली, जबकि रियान के बल्ले से 35 गेंद में 47 रन निकले. लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की ओर से रचिन रवींद्र ने 18 गेंद में 27 रन बनाए, जबकि डेरिल मिचेल 13 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंद में 42 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जीता दिया.

ये भी पढ़ें: एबी डिवियर्स के नाम से था इस भारतीय बल्लेबाज का आतंक, लेकिन अब औने-पौने गेंदबाज भी नहीं खाते खौफ, बद से बदतर है हाल

Sanju Samson RR vs CSK CSK vs RR IPL 2024