संजू सैमसन ने खास क्लब में मारी एंट्री, ऐसा कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय विकेटकीपर, धोनी भी छूटे पीछे

Published - 20 Sep 2025, 11:59 AM | Updated - 20 Sep 2025, 11:34 PM

Sanju Samson

Sanju Samson : एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच में भारतीय टीम ने ओमान को 21 रनों से हराकर ग्रुप ए में टॉप पर खत्म किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाएं। भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बनाये, जिन्होंने 45 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली।

जब संजू सैमसन (Sanju Samson) मैदान पर उतरे, तो किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि वह इतिहास रचने जा रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी में दम था, शॉट्स में क्लास था और पारी में एक अलग ही आत्मविश्वास नजर आ रहा था। मैच खत्म होते-होते सैमसन ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो भारतीय क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ था। आखिर क्या थी वह उपलब्धि, जिसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) ने लगाई खास 'हैट्रिक', जो अब तक धोनी भी नहीं कर पाए थे?" आइये जानते हैं।

Sanju Samson ने खेली शानदार पारी और तीसरी बार किया ऐसा कारनामा

एशिया कप 2025 का आखिरी लीग मैच अबू धाबी में खेला गया, जहां भारत ने ओमान का सामना किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में उतरकर उन्होंने बेहद संयमित और जिम्मेदाराना खेल दिखाया। 45 गेंदों में 56 रनों की उनकी लाजवाब पारी ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि उन्हें "प्लेयर ऑफ द मैच" का अवॉर्ड भी दिलाया।

यह अवॉर्ड उनके लिए और भी खास इसलिए रहा क्योंकि सैमसन भारतीय टीम के इतिहास में पहले विकेटकीपर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन बार "प्लेयर ऑफ द मैच" का सम्मान हासिल किया है। हैरानी की बात यह है कि ये कारनामा माही भी नहीं कर पाए, जिन्हें वर्ल्ड का बेस्ट विकेटकीपर और बेस्ट कप्तान कहा जाता है।

ओमान के खिलाफ सैमसन का जलवा

ओमान के खिलाफ यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए आसान नहीं रहा। कई बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष करते दिखाई दिए। लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) ने मोर्चा संभाला और नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों को जमकर धोया। उन्होंने अपनी पारी में 124.44 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल थे। उनकी यह पारी ऐसे समय आई, जब टीम को किसी मजबूत नींव की जरूरत थी।

संजू सैमसन (Sanju Samson) की बल्लेबाजी की खासियत यह रही कि उन्होंने परिस्थिति को देखते हुए स्ट्राइक रोटेट करने के साथ-साथ बड़े शॉट्स भी लगाए। उनकी सूझबूझ भरी पारी ने साबित कर दिया कि वह केवल आक्रामक बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि हालात को समझकर खेलने वाले जिम्मेदार क्रिकेटर भी हैं। यही वजह रही कि मैच के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Sanju Samson ने धोनी को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मैच के जरिए एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धोनी ने अपने टी20 करियर में कुल 350 छक्के लगाए थे। वहीं, सैमसन के खाते में अब 353 छक्के हो गए हैं।

इस उपलब्धि के साथ ही वह भारत की ओर से टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह मुकाम हासिल करना उनके लिए गर्व की बात है, क्योंकि धोनी जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ना आसान नहीं होता।

इस रिकॉर्ड से यह भी साबित होता है कि सैमसन केवल तकनीकी बल्लेबाज नहीं, बल्कि पावर-हिटिंग के मामले में भी माहिर हैं। इसके अलावा वह एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट में पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने अर्धशतक लगाया हो।

IND vs OMAN: भारत ने ओमान को 21 रनों से हराया

एशिया कप 2025 के 12वें मुकाबले में भारत का सामना ओमान से अबू धाबी में हुआ। इस हाई-स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने दमदार बल्लेबाजी और नियंत्रित गेंदबाजी के दम पर 21 रनों से जीत दर्ज की।

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। इस दौरान तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 56 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
  • उनके अलावा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने 38 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने भी छोटे-छोटे योगदान दिए। ओमान की ओर से गेंदबाज़ी में शाह फैसल , जितेन रामानंदी , आमिर कलीम ने दो - दो विकेट झटके।
  • 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाज़ो को विकेट लेने के लिए संघर्ष करवाया , लेकिन इसके बावजूद भी टीम लक्ष्य से पीछे रह गई और 21 रनों से मैच हार गई। ओमान ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाए ।
  • गेंदबाज़ी में भारत की ओर से हार्दिक पंड्या , अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा और कुलदीप यादव को एक एक विकेट मिला। भारतीय टीम का अब अगला मुक़ाबला सुपर 4 में 21 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

खिलाड़ीछक्कों की संख्या
रोहित शर्मा547
विराट कोहली435
सूर्यकुमार यादव435
संजू सैमसन353
एमएस धोनी350

ये भी पढ़े : अर्शदीप सिंह ने लिखा नया इतिहास, जो बुमराह 72 मैच में नहीं कर पाए वो कारनामा 64 मैच में कर दिखाया

Tagged:

MS Dhoni Sanju Samson cricket news Asia Cup 2025 IND vs OMAN

संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ 45 गेंदों पर 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए।

इस मैच में संजू सैमसन ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए टी20 फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया।