sanju samson

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो अब तक टीम में अपनी जगह नहीं पक्की कर पाए हैं. भारतीय चयनकर्ता उन्हें अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं और जब उनका टीम में चयन होता है तो वह प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं. इस बीच अब बड़ा खुलासा हुआ है. हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजू सैमसन (Sanju Samson) साल 2026 में खेले जाने वाले विश्व कप को हिस्सा नहीं होंगे.

Sanju Samson नहीं होंगे अगले विश्वकप को हिस्सा

  • भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2015 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की थी. लेकिन अब तक वह टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं पक्की कर सके हैं. उन्हें अक्सर टीम  से अंदर-बाहर होना  पड़ता.
  • हालांकि, जब संजू सैमसन का चयन जिम्बाब्वे दौरे के लिए हुआ तो कयास लगाए जा रहे थे कि वह टीम में अपनी जगह हासिल कर सकते हैं. लेकिन एक अनुभवी खिलाड़ी ने संजू सैमसन की भारतीय टीम में जगह को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
  • 41 वर्षीय स्पिनर अमित मिश्रा ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि संजू सैमसन अगले साल खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को हिस्सा नहीं होंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SportsTiger (@sportstiger_official)

भारतीय खिलाड़ी ने किया Sanju Samson को लेकर बड़ा दावा

  • अमित मिश्रा ने भविष्यावाणी करते हुए कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि वो अगला वर्ल्ड कप खेल पाएगा। अब वो 34 साल के हो जाएंगे। अब बहुत सारे यंग खिलाड़ी आ चुके हैं।
  • आपके विराट कोहली ने ही ये अवधारणा बनाई है कि टी20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं। उनकी ज्यादा जरूरत है।
  • अगर उन्हें अगला टी20 वर्ल्ड कप खेलना है तो उन्हें बहुत ज्यादा अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। उन्हें अगले तीन साल तक टीम का हिस्सा रहना होगा तो ही वो वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे।”

Sanju Samson का कटेगा टीम से पत्ता

  • गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाजों के कई विकल्प मौजूद हैं. संजू सैमसन, केएल राहुल, ऋषभ पंत के अलावा ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, और ईशान किशन जैसे कई युवा खिलाड़ियों की भी टीम में एंट्री हो चुकी है.
  • अब ऐसे में बेस्ट विकेटकीपर का चयन करना भारतीय चयनकर्ताओं के लिए चुनौतीपूर्ण है. हालांंकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 विश्वकप 2026 में सिलेक्टर्स युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते है.

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल के प्यार में दीवानी हुई ये टीवी एक्ट्रेस, इस दिन करेंगे शादी! खुद लगाई क्यूट रिश्ते पर मुहर

यह भी पढ़ें: 21 मैच खेलने वाले खूंखार गेंदबाज की टीम इंडिया में होने जा रही है एंट्री, 3 साल से किसी भी फॉर्मेट में नहीं मिली थी जगह