संजू सैमसन के IPL 2024 हारने का कारण बनेगा बाबर आजम का साथी खिलाड़ी, राजस्थान ने मौका देकर कर दी सबसे बड़ी गलती 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanju Samson के IPL 2024 हारने का कारण बनेगा बाबर आजम का साथी खिलाड़ी, राजस्थान ने मौका देकर कर दी सबसे बड़ी गलती 
  • भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson)आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तैयार हैं. उनके लिए ये सीजन काफी अहम साबित होने वाला है.
  • अगर उनका प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा रहता है तो उनके पास मौका है टी 20 विश्व कप 2024 में जगह बनाने का. यही वजह है कि सैमसन विकेकीपिंग के साथ ही अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं. वे राजस्थान रॉयल्स के लिए किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा.
  • व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) पर बतौर कप्तान राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के प्रदर्शन को सुधारने की जिम्मेदारी भी है. सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 का फाइनल खेला था  लेकिन 2023 में टीम अच्छे शुरुआत के बाद जीत की राह से उतर गई थी और प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.
  • इस बार आरआर के फैंस निश्चित रुप से चाहेंगे कि टीम कम से कम फाइनल में पहुँचे लेकिन राजस्थान रॉयल्स का एक फैसला इस उम्मीद पर भारी पड़ सकता है.

Sanju Samson का सपना तोड़ सकता है ये खिलाड़ी

  • राजस्थान रॉयल्स ने शेन वॉर्न की कप्तानी में आईपीएल 2008 यानी पहला सीजन जीता था. इसके बाद दूसरी बार टीम 2002 में संजू सैमसन की कप्तानी में ही फाइनल में पहुँची थी जहां उसे गुजरात टाइटंस ने हराया था.
  • हर कप्तान की तरह सैमसन का भी सपना है कि वो भी राजस्थान को ट्रॉफी दिलवाएं लेकिन उनके इस फैसले के पीछे टीम मैनेजमेंट का एक फैसला आड़े आ सकता है. संजू सैमसन के फैसले को रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) तोड़ सकते हैं.

नीलामी में मिली बड़ी कीमत

  • रोवमन पॉवेल (Rovman Powell) पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन टीम ने आईपीएल 2024 के पहले उन्हें रिलीज कर दिया था. नीलामी में रोवमन पॉवेल को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 7.40 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा.
  • राजस्थान रॉयल्स ने पॉवेल पर इतना पैसा इस उम्मीद में लुटाया था कि वे अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं लेकिन यहां पर आरआर को निराशा हाथ लग सकती है.

पीएसएल में रहा खराब प्रदर्शन

  • हाल ही में संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग में रोवमन पॉवेल बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी का हिस्सा थे. पॉवेल का इस लीग में प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा. पेशावर एलिमिनेटर में हार गई.
  • पॉवेल लीग की 11 मैचों की 11 पारियों में 25.33 की साधारण औसत से महज 228 रन बना सके. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली. वे लीग के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में 16 वें नंबर पर थे. इससे पेशावर जाल्मी को तो निराशा हुई ही राजस्थान भी निराश हो सकती है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: 22 मार्च को भिड़ेंगे एमएस धोनी और विराट कोहली, जानिए CSK-RCB दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी 

IPL में प्रदर्शन पर नजर

  • 31 साल के रोवमन पॉवेल पिछले दो सीजन से आईपीएल का हिस्सा हैं. 2021 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा था. उनका प्रदर्शन इन दो सालों में कुछ खास नहीं रहा.
  • उन्हें मौके भी कम मिले लेकिन मिले मौकों को भी वे भूना नहीं पाए. 2022 में 14 मैचों में 250 रन बनाने वाले पॉवेल को 2023 में 3 मैच खेलने का मौका मिले जिसमें वे सिर्फ 7 रन बना सके.

क्या कर सकते हैं संजू सैमसन ?

  • रोवमन पॉवेल एक हार्ड हिटिंग बल्लेबाज है. इसी वजह से आईपीएल 2024 में राजस्थान ने उनपर दांव भी लगाया है. लेकिन पीएसएल में उनका प्रदर्शन टीम को निराश करने वाला है. लेकिन टीम उन्हें जोड़ चुकी है इसलिए उन्हें मौका देना और उनसे बेहतर प्रदर्शन निकलवाना भी टीम की ही जिम्मेदारी है.
  • ऐसे में कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए सबसे अहम ये होगा कि जब भी इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में जगह दें तो उन्हें बल्लेबाजी का पूरा मौका दें. सिर्फ प्लेइंग XI में रखने से और सही क्रम पर बल्लेबाजी नहीं देने से पॉवेल टीम पर बोझ बन सकते हैं और टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकते हैं. वे गेंदबाजी भी नहीं करते हैं.
  • टीम को या तो उनके पावर का उपयोग पावर प्ले के लिए करना चाहिए या फिर उन्हें आखिर के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए. तभी ये खिलाड़ी टीम को अपनी कीमत अदा कर सकेगा.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 SRH Playing XI: पैट कमिंस को मिली कमान, तो ट्रेविस हेड की हुई धमाकेदार एंट्री, अब ऐसी होगी हैदराबाद की प्लेइंग XI

rajasthan royals Sanju Samson Rovman Powell IPL 2024