विदेश में जिसने बढ़ाया भारत का मान, उसी मैच विनर को संजू सैमसन ने नहीं दिया भाव, खत्म होने की कगार पर करियर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanju Samso ने बटलर नहीं बल्कि इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को माना दिल्ली पर जीत का असली हीरो

SRH vs RR: राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चल रहे IPL 2023 के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के एक तेज गेंदबाज के साथ खेल हो गया है. राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी को उम्मीद थी कि सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले मुकाबले में उसे प्लेइंग XI में जगह मिलेगी. लेकिन कप्तान संजू सैमसन (Sanju samson) ने घरेलू क्रिकेट में बड़ा नाम बन चुके इस खिलाड़ी को टीम में मौका न देकर उसकी उम्मीदों परल पानी फेर दिया है. आईए बताते हैं हम किस खिलाड़ी की बात करे रहे हैं.

सैनी के लिए नो एंट्री

Navdeep Saini

हम बात करे रहे हैं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की. नवदीप सैनी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. सैनी को उम्मीद थी कि वे सनराइजर्स के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के अलावा सभी मैचों में खेलेंगे और बेहतर प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ टीम को जीत दिलाएंगे बल्कि टीम इंडिया में वापसी के लिए भी रास्ता तलाशेंगे. लेकिन कप्तान सैमसन (Sanju samson) और राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने पहले ही मैच में टीम में न लेकर उन्हें बड़ा झटका दिया है. हालांकि अपनी गलती को सुधारते हुए संजू ने उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मौका दिया था।

सैनी का IPL करियर

Navdeep Saini

30 साल के नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के IPL करियर की शुरुआत 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हुई थी. RCB के साथ वे 2021 तक जुडे़ थे. 2021 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था. 2018 से लेकर अबतक सैनी ने अपने IPL करियर में 30 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 20 विकेट लिए हैं.

दो साल से टीम इंडिया से बाहर

Navdeep Saini

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) दो साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पहनी थी. इसके बाद से वे लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. सैनी ने अबतक 2 टेस्ट मैच में 4 विकेट, 8  वनडे में 6 विकेट और 11 टी 20 मैचों में 13 विकेट लिए हैं .

ये भी पढ़ें- निकोलस पूरन रॉकेट शॉट से थर-थर कांपे क्रुणाल पांड्या, 5 सेकेंड तक हवा में उछलने के बाद गिरे धड़ाम, VIDEO हुआ वायरल

Sanju Samson NAVDEEP SAINI SRH vs RR IPL 2023