ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं। यही वजह है कि वे टीम मैनेजमेंट की सभी फॉर्मेट में पहली पसंद हैं। टेस्ट हो या टी20, पंत सभी फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर पहली पसंद हैं।
लेकिन उनके पहली पसंद होने के कारण तीन विकेटकीपर खिलाड़ियों के टीम इंडिया में मोका नहीं मिल पाया है। अक्सर पंत की वजह से ये तीनों खिलाड़ी भारत के लिए मैच नहीं खेल पाए हैं और अपनी जगह स्थाई नहीं बना पाए हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Rishabh Pant की वजह से जगह नहीं बना पा रहा ये खिलाड़ी
संजू सैमसन
संजू सैमसन अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में रहे । अक्सर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वजह से उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पाती, जबकि संजू का प्रदर्शन काफी शानदार रहता है। उन्होंने कई मौकों पर भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
लेकिन इसके बावजूद उन्हें अक्सर भारतीय टीम में नजरअंदाज किया जाता रहा है। संजू ने 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया था। हालांकि, अब तक वे टीम इंडिया में अपनी जगह स्थाई नहीं बना पाए हैं। संजू का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन- उन्होंने अब तक 16 वनडे (510 रन) और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच (374 रन) खेले हैं।
ईशान किशन
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वजह से सिर्फ संजू ही नहीं बल्कि ईशान किशन भी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। आपको बता दें कि किशन एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, वे इतने बेहतरीन हैं कि अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं।
लेकिन पंत की वजह से उन्हें भी भारतीय टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है। मालूम हो कि वे फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं। टीम इंडिया के लिए उनके प्रदर्शन की बात करें तो अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो इशान ने 2 टेस्ट में 78 रन, 27 वनडे में 933 रन, 32 मैचों में 796 रन बनाए हैं।
ध्रुव जुरेल
ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर हैं। अब तक उन्हें टेस्ट और टी20 में भारत के लिए मौका मिल चुका है। टेस्ट में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मौका दिया गया था, जहां उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक मैच में 90 रनों की पारी खेली थी, जिससे भारत को जीत मिली थी। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में दोबारा मौका मिलना मुश्किल है।
इसकी वजह है ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का टेस्ट में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन। मालूम हो कि पंत टेस्ट में भारत के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ध्रुव के करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को दिया झटका, जल्द इस फ्रेंचाईजी के बनने वाले हैं कप्तान