सूर्यकुमार यादव की वजह से संन्यास लेने पर मजबूर हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, जबरदस्त फॉर्म में होने के बाद भी नहीं मिलता मौका

Published - 10 Sep 2023, 11:43 AM

Suryakumar Yadav की वजह से संन्यास लेने पर मजबूर हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी, जबरदस्त फॉर्म में होने के...

Suryakumar Yadav: बीसीसीआई ने पिछले मंगलवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है. सूर्यकुमार यादव को भी टीम इंडिया की टीम में जगह मिली है. वनडे में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी जगह बरकरार रखी है.

हालांकि, सूर्या से बेहतर और भी खिलाड़ी थे, जिनका फॉर्म भी जबरदस्त था और वनडे में रिकॉर्ड भी अच्छा था. लेकिन चयनकर्ता ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया. ऐसे में आइए आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो टीम इंडिया में जगह के असली हकदार थे....

संजू सैमसन

Sanju samson

विश्व कप 2023 के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे, संजू सैमसन. संजू मध्यक्रम में बल्लेबाजी के साथ-साथ फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. संजू के आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. सैमसन ने भारत के लिए अब तक कुल 13 वनडे मैच खेले हैं.

इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 55 की दमदार औसत और 104 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. यानी संजू का बल्लेबाजी औसत सूर्या से दोगुना से भी ज्यादा है. वहीं स्ट्राइक रेट में भी संजू सूर्या से आगे हैं. केरल के इस बल्लेबाज ने 13 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए हैं.

दीपक हुडा

Deepak Hooda

विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह एक और बेहतर खिलाड़ी दीपक हुडा होते. आपको बता दें कि हुडा एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, मौका आने पर वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. अगर उन्हें विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में जगह मिलती तो भारत के पास एक अतिरिक्त बल्लेबाज और एक अतिरिक्त गेंदबाज होता, जो बहुत अच्छी बात होती. दीपक हुडा के वनडे करियर की बात करें तो हुडा ने अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 153 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट भी लिए हैं.

शिखर धवन

Shikhar Dhawan

इसके अलावा विश्व कप 2023 के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की जगह शिखर धवन टीम इंडिया के तीसरे बेहतर खिलाड़ी होते. आपको बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंटों में शिखर धवन का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

अगर दिग्गज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अपने वनडे करियर में 167 मैच खेले हैं और इस दौरान वह 6793 रन बनाने में सफल रहे हैं। वनडे में धवन 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं. वहीं, धवन ने वनडे वर्ल्ड कप में अपने करियर के 10 मैच खेले हैं और इस दौरान वह 537 रन बनाने में सफल रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप में उनके नाम कुल 3 शतक और 1 अर्धशतक है.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में वीरेंद्र सहवाग ने इन 5 खिलाड़ियों पर लगाया सट्टा, खबर सामने आने के बाद हैरत में फैंस

Tagged:

deepak hooda shikhar dhawan Suryakumar Yadav Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.