संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। 8 अप्रैल को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई राजस्थान ने 200 रनों का लक्ष्य बनाया। जिसको दिल्ली कैपिटल्स की टीम 57 रन से हासिल करने से चूक गई। इसी के साथ आरआर ने दूसरी जीत अपने नाम की और अंक तालिक में पहला स्थान ग्रहण किया। वहीं, इस जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन काफ़ी खुश हुए और अपने फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर बयान देते दिखे।
Sanju Samson ने अपने प्रदर्शन को लेकर दिया बयान
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन काफ़ी खुश नजर आए। हालांकि, वह अपने प्रदर्शन निराश दिखे। जिसके बाद उन्होंने मैच प्रेज़न्टैशन के दौरान बात करते हुए कहा कि,
"मैच में सब कुछ योजना के अनुसार हुआ। लेकिन मेरे रन नहीं बनाने की योजना नहीं चली। मैं अगर कुछ देर क्रीज़ पर टिक जाता तो मैं रन बना सकता था। जॉस 40-50 तेज गति से दौड़ते हैं। टीम में मेरी भूमिका बहुत स्पष्ट है। पिछला मैच जब हम यहां खेला तो पिच काफ़ी गीली थी और हम गेंद को सूखा नहीं पा रहे थे।
मगर अब हमें गीली गेंदों की आदत डालनी होगी। युजी और ऐश भाई जानते हैं कि गीली गेंद से कैसे गेंदबाज़ी करनी है। मुझे लगता है कि अश्विन हमेशा बल्लेबाज़ को परखते हैं। गेंद का नया होना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था और ऐश भाई ने दो महत्वपूर्ण ओवर किए।"
RR vs DC: अंक तालिका में टॉप पर पहुंची राजस्थान रॉयल्स
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ राजस्थान रॉयल्स (RR vs DC) ने आईपीएल 2023 का अपना तीसरा मुकाबला खेला। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवरों में 200 रनों का टारगेट सेट किया। जवाब में मेहमान टीम 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाने में ही कामयाब हुई। परिणामस्वरूप, रॉयल्स ने 57 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ जहां राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई वहीं दिल्ली को आठवें स्थान से नौवें पर जाना पड़ा।