Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लिए 21 दिसंबर का दिन बेहद यादगार रहा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक मुकाबले में सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रन की शतकीय और मैच विजयी पारी खेली. ये संजू के अंतराष्ट्रीय करियर का पहला शतक था और भारत को सीरीज दिलाने में अहम रहा इसलिए इसका और सैमसन का महत्व अब काफी बढ़ गया है. ये शतक बेहद मुश्किल विकेट पर मुश्किल परिस्थितियों में आया था. इस पारी के बाद टीम इंडिया के एक विकेटकीपर का करियर खतरे में आ गया है.
Sanju Samson के शतक से खतरे में इस खिलाड़ी का करियर
संजू सैमसन (Sanju Samson) के पहले अंतराष्ट्रीय शतक ने उनको लेकर कई धारणाओं को तोड़ा है वहीं कई विकेटकीपर बल्लेबाजों के करियर को भी खतरे में डाल दिया है. लेकिन सबसे ज्यादा खतरा इंजरी की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऋषभ पंत को हो सकता है. फिलहाल फिटनेस हासिल करने की दौर से गुजर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए खासकर वनडे में वापस आना सैमसन के शतक के बाद मुश्किल हो सकता है.
ये हो सकती है बड़ी वजह
संजू सैमसन (Sanju Samson) के शतक के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए मुश्किल ये है कि इंजरी के पहले पंत सभी फॉर्मेट का नियमित हिस्सा थे. लेकिन उनका फॉर्म खराब चल रहा था. बात सिर्फ वनडे की करें तो पंत ने 30 वनडे में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाते हुए 34.6 की औसत से 865 रन बनाए हैं. वहीं सैमसन ने 16 मैचों में 56.67 की औसत से 510 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. अगर हम दोनों बल्लेबाजों के औसत पर गौर करें तो सैमसन भारी पड़ रहे हैं.
लगातार बीसीसीआई ने किया नजरअंदाज
संजू सैमसन (Sanju Samson) बेहद प्रतिभावान और क्षमतावान खिलाड़ी हैं. इसके बावजूद बीसीसीआई उन्हें लगातार नजरअंदाज करती है. इसका उदाहरण वनडे विश्व कप के पहले टी 20 में मौका देना और टी 20 विश्व कप से पहले वनडे में मौका देना है. अगर सैमसन को भी पिछले वर्षों में मौके मिले होते तो वे आज शुभमन गिल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े स्टार बन चुके होते.
ये भी पढ़ें- अब रोहित विराट भी नहीं छीन सकते T20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी की जगह, टीम इंडिया में बिछा चुका है अपना रुमाल
ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होते ही संन्यास लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, पहले ही कर चुका है ऐलान