Sanju Samson: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 44 वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइटंस (LSG vs RR) के बीच खेला गया. हाईस्कोरिंग रहे इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. आरआर (Rajasthan Royals) की सीजन के 9 वें मैच में 8 वीं जीत थी.
इस जीत के साथ टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. लखनऊ पर जीत में आरआर के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की अहम भूमिका रही है. संजू ने छक्का लगाते हुए मैच जीता. इस विनिंग शॉट के बाद संजू ने जिस तरह जश्न मनाया उसका वीडियो वायरल हो रहा है.
Sanju Samson के जश्न की वीडियो वायरल
- संजू सैमसन (Sanju Samson) आमतौर पर शांत रहते हैं. वे चाहे अच्छा परफॉर्म करें या न करें, बड़ी पारी खेलें या न खेलें. टीम जीते या हारे.
- सैमसन हमेशा अपनी भवनाओं पर नियंत्रण रखने वाले खिलाड़ी के रुप में जाने जाते हैं. लखनऊ के खिलाफ फैंस को दूसरा संजू नजर आया.
- जीत के लिए जब 4 रन जरुरी थे उस समय सैमसन ने यश ठाकुर फाइन लेग की दिशा में छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिला दी.
- इस जीत के बाद सैमसन काफी खुश नजर आए. सैमसन ने दोनों हाथ उपर उठाते हुए आसमान की ओर देख जोर की आवाज लगाई.
- वे अपने आप को बैक करते नजर आए. इसके बाद ध्रुव जुरेल और वे गले मिलकर जीत का जश्न मनाते नजर आए.
The roar from Sanju Samson is a clear statement towards T20 World Cup selection. 🫡🇮🇳
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2024
- RR continues their dream run in IPL 2024. pic.twitter.com/pgpofREeLr
सैमसन ने खेली शानदार पारी
- आरआर की जीत में संजू सैमसन (Sanju Samson) की अहम भूमिका रही. 60 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने आए सैमसन के सामने अगले 18 रन के अंदर ही 2 और विकेट गिर.
- यहां पर ऐसा लगा कि आरआर की मुश्किल बढ़ सकती है लेकिन सैमसन ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर पारी को संभाला और एक बार नजरें जमने के बाद लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
- सैमसन 33 गेंदों में 4 छक्के और 6 छक्के की मदद से 71 रन पर नाबाद लौटे जबकि ध्रुव जुरेल ने 34 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. इन दोनों के बीच 121 रन की नाबाद साझेदारी हुई.
मैच पर एक नजर
- राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रण दिया था. लखनऊ ने केएल राहुल के 76 और दीपक हुड्डा के 50 रन की मदद से 5 विकेट पर 196 रन बनाए थे.
- आरआर ने 3 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में 199 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीता. आरआर के लिए संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंदों में 24 और जोस बटलर ने 18 गेंदों में 34 रन बनाए.
- रियान पराग ने भी 14 रन बनाए. संजू सैमसन (Sanju Samson) प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
ये भी पढ़ें- “ये कभी नहीं जीतेंगे”, विराट कोहली के जिगरी दोस्त ने RCB को लेकर की भविष्यवाणी, कह डाली चुभने वाली बात