ZIM vs IND: जिम्बाब्वे बनाम भारत दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अविश्वसनीय विकेटकीपिंग का मुजायरा किया है। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आज यानि 20 अगस्त को दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने है।
भारतीय कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस अपने नाम करते हुए पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, हालांकि इसमें संजू सैमसन (Sanju Samson) की भी एक अहम भूमिका रही है।
मोहम्मद सिराज ने भारत को दिलाई पहली सफलता
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज दूसरे वनडे मैच में भी जिम्बाब्वे के खिलाफ आग उगलते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि इस मैच में पिछली बार के हीरो रहे दीपक चाहर को आराम दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम में धार की कमी नहीं आई है। साथ ही गेंदबाजों को विकेट के पीछे से संजू सैमसन (Sanju Samson) का भी बखूबी साथ दिया है। जिन्होंने एक अविश्वसनीय कैच लेकर सभी को चौंका दिया है।
दरअसल, टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम ने शुरुआत से ही मेजबानों पर दबाव बनाया हुआ था। लेकिन पहले विकेट के लिए भारत को 9वें ओवर की चौथी गेंद तक इंतजार करना पड़ा। इस मौके पर मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, उन्होंने सलामी बल्लेबाज तदीकशाने कैटानो को आउट कर दिखाया। लेकिन इस विकेट में सिराज से ज्यादा संजू सैमसन की अहम भूमिका थी।
Sanju Samson ने डाइव लगाकर लपकी गेंद
दरअसल, 9वें ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने ऑफ स्टंप की लाइन पर एक गुड लेंथ का टप्पा पकड़कर गेंद डाली। जिस पर कैटानो ड्राइव खेलने के प्रयास में बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे। जिसके बाद विकेट के पीछे खड़े संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने दायें हाथ की ओर बिजली की रफ्तार से डाइव लगाते हुए गेंद को लपक लिया। मैदान पर गिरने के बावजूद उन्होंने गेंद को अपने हाथ से छटकने नहीं दिया। इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
One handed catch from Sanju Samson. #INDvsZIM pic.twitter.com/ILfly28AiJ
— Eaqp (@ItzButter63) August 20, 2022