टी20 सीरीज के साथ ही खत्म हुआ इस खतरनाक बल्लेबाज का करियर! अब टीम इंडिया में अगरकर ने जगह ना देने की खाई कसम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sanju Samson career may end with Team India due to continuous poor performance

Team India:  भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के साथ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम पर लगातार दो मैचों में हार के बाद सीरीज हार का खतरा भी गहरा गया है. हार की बड़ी वजह बल्लेबाजी बनी है. खासकर वे बल्लेबाज असफल रहे हैं जिनसे इस सीरीज के दौरान बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी. इन बल्लेबाजों में एक ऐसा बल्लेबाज भी है जिसे टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने के लिए कैंपेन चलाए जाते हैं लेकिन वो बल्लेबाज भी अबतक असफल रहा है.

Team India के लायक नहीं

Sanju Samson Sanju Samson

हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन (Sanju Samson) की जिनके बारे में बड़ी बड़ी बाते की जाती हैं जैसे, उन्हें टीम इंडिया (Team India) में होना चाहिए. उन्हें अबतक भरपूर मौके दिए गए होते तो वो भी रोहित शर्मा और विराट कोहली की तरह बल्लेबाज बन गए होते. लेकिन ये सभी बातें तभी तक अच्छी लगती हैं जबतक संजू सैमसन टीम में नहीं होते क्योंकि टीम में आते ही वे ऐसा प्रदर्शन करते हैं जिसके बाद टीम में उन्हें रखने का कोई मतलब नहीं बनता.

लगातार दो मैचों में फेंकी विकेट

Sanju Samson Sanju Samson

संजू सैमसन के लिए वेस्टइंडीज दौरा काफी अहम था. उन्हें वनडे और टी 20 टीम में जगह दी गई थी. पहले वनडे में उन्हें मौका नहीं मिला तो सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में आग लग गई. दूसरे वनडे में वे खेले और फ्लॉप रहे वहीं तीसरे वनडे में 51 रन की पारी उन्होंने जरुर खेली लेकिन ये 151 भी हो सकती थी अगर उन्होंने धैर्य दिखाया होता लेकिन धैर्य उनमें कहां. शायद उन्हें पेवेलियन लौटने की जल्दी रहती है. इसके बाद पहले दो टी 20 मैचों में भी उन्हें मौके मिले हैं लेकिन पहले में रन आउट तो दूसरे में स्टंप होकर उन्होंने अपना विकेट गंवाया.

अब शायद ही मौका मिले

Sanju Samson Sanju Samson

संजू सैमसन को जब भी मौका मिला है वे उस मौके को दोनों हाथों से लपकने में नाकाम रहे हैं. वेस्टइंडीज दौरा इसका ताजा उदाहरण है जिसमें वनडे और टी 20 मिलाकर 4 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा सके हैं. उनके पास मौका था बड़ी पारियां खेल एशिया कप और विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश करने का लेकिन वे फिर चूक गए. अगर उनके प्रदर्शन में ऐसी ही अनियमितता रही तो आने वाले दिनों में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर शायद ही उन्हें फिर से टीम इंडिया (Team India) में मौका दें.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, रनों का अंबार लगाने वाले बल्लेबाज को सेलेक्टर्स ने टूर्नामेंट से किया बाहर

team india Sanju Samson Ajit Agarkar WI vs IND