9 साल पहले किया डेब्यू, फिर भी मौके को तरसता रहा ये खिलाड़ी, अब लेने आ रहा है विराट कोहली की जगह

Published - 22 Dec 2023, 06:09 AM

9 साल पहले किया डेब्यू, फिर भी मौके को तरसता रहा ये खिलाड़ी, अब लेने आ रहा है Virat Kohli की जगह

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम में विराट कोहली कई सालों से अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे वनडे में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हैं और इस स्थान पर खेलते हुए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन भी किया है. हालांकि अब वे अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए टी-20 और वनडे से दूरी बना सकते हैं. ऐसे में एक खिलाड़ी उनकी जगह पर वनडे में नंबर 3 पर फिट बैठ सकता है. ये बल्लेबाज़ 9 साल पहले ही टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुका है, लेकिन इस खिलाड़ी को लगातार भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है, कौन है वो खिलाड़ी आईए डालते हैं एक नज़र..

Virat Kohli की ले सकता है जगह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हाल ही में तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली गई, जिसे भारत ने 2-1 अपने नाम कर लिया. आखिरी वनडे मैच में भारत की ओर से संजू सैमसन ने नंबर 3 पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और शतक जमा दिया. उनकी पारी ऐसे समय पर निकली, जब टीम के सलामी बल्लेबाज़ जल्द ही आउट हो गए थे. इसके बाद उन्होंने क्रीज पर सूझ बूझ भरी पारी का मुज़ायरा पेश किया. अब ऐसा लग रहा है कि वे वनडे टीम में विराट कोहली (Virat Kohli)के बाद नंबर 3 के लिए अपनी जगह बना चुके हैं.

108 रनों की शानदार पारी

संजू को भारतीय टीम में काफी कम ही मौके मिलते हैं. उन्होंने साल 2015 में ही भारत के लिए अपना डेब्यू किया था. 9 साल पहले डेब्यू करने वाले सैमसन ने अब तक मेन इन ब्लू के लिए काफी कम ही मैच खेला है. वहीं उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 114 गेंद में 108 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके के अलावा 3 छक्के जड़ दिए. इस दौरान सैमसन का स्ट्राइक रेट 94.73 रहा.

इंटरनेशनल करियर पर एक नज़र

Sanju Samson

29 साल के संजू सैमसन ने भारत के लिए अब तक 16 मैच खेलते हुए 56.66 की औसत के साथ 510 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा 24 टी-20 मैच में संजू ने 19.68 की औसत के साथ 374 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: “टेस्ट में देख लेंगे”, भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!

यह भी पढ़ें: द्रविड़ को पसंद नहीं हैं रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को देखना चाहते 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान

Tagged:

Virat Kohli team india IND VS SA Sanju Samson