T20 World Cup 2024: भारत में इन IPL 2024 का 17वां सीजन अपने चर्म पर है. जहां फैंस को एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. भारत के लिए अच्छी बात यह है कि T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों की मैदान पर वापसी हो चुकी है जो इंजरी के चलते मैदान से बाहर चल रहे थे.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और केएल राहुल की वापसी हो चुकी है. यह दोनों खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं. क्योंकि, T20 वर्ल्ड कप में उनकी जरूरत पड़ सकती है. लेकिन, एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी कीपिंग से पंत-केएल राहुल की टेंशन बढ़ा दी है.
ऋषभ-राहुल हो सकता है भारी नुकसान!
- भारतीय टीम वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी.
- उससे पहले चयनकर्ता आईपीएल खेल रहे प्लेयर्स के प्रदर्शन पर करीब से निगाहें बनाए हुए हैं. चयनकर्ता इन फॉर्म बल्लेबाजो को टी20 विश्व कप के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
- ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाजों को सिलेक्ट करने में बोर्ड को काफी माथा पच्ची करनी पड़ सकती है. क्योंकि 14 महीनों के बाद ऋषभ पंत की वापसी हो चुकी है.
- वह बल्लेबाजी के साथ कीपिंग भी कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल केएल राहुल का है.
- उन्हें भी आईपीएल में कीपिंग करते हुए देखा जा रहा है. इसका मतलब साफ कि ये खिलाड़ी बैट्समैन या विकेटकीपर के तौर पर कोई मौका नहीं छोड़ने वाले हैं. लेकिन उन्हें संजू सैमसन की वजह से टी20 विश्व कप में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
T20 World Cup 2024 में संजू को मिल सकती है एंट्री
आईपीएल 2024 में संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में आरआर 4 में से 4 मैच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर चल रही है. संजू राजस्थान की जीत में बल्ले और विकेटकीपिंग में अहम योगदान दें रहे हैं. उन्होंन अभी 4 मैच खेले हैं. जिसमें 2 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है. इसके अलावा उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी काफी प्रभावित किया. बता दें कि संजू ने कीपिंग करते हुए 4 कैच लपके हैं. उनके इस प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता इंजरी से उबर रहे केएल राहुल और ऋषभ पंत नजरअंदाज कर संजू को T20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
- संजू सैमसन (Sanju Samson) टीम इंडिया के अनलकी प्लेयर्स में रहे हैं. जिन्हें शानदार प्रदर्शन करने बावजूद भी टीम मौका नहीं दिया गया.
- लेकिन, कई बार मौका मिलने पर अपने आप को साबित कर चुके हैं कि भारत के लिए अहम किरदार अदा कर सकते हैं. लेकिन, उन्हें कम ही मौको पर अवसर मिल पाता है. संजू ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में 25 मैच खेले हैं.
- जिनकी 22 पारियों में 374 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है. यह आंकड़े थोड़ा परेशान कर सकते हैं लेकिन, संजू ने इन रिकॉर्ड के विपरीत क्रिकेट खेला है. जिन्हें किसी भी हाल में कम नहीं आका जा सकता है.