New Update
Team India: भारतीय टीम इन दिनों ज़िम्बाब्वे दौरे पर है, जहां पर पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जा रही है. भारतीय टीम को पहला मुकाबला ज़िम्बाब्वे के खिलाफ गंवाना पड़ा था. शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज़ों ने खराब प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 116 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में बुरी तरह विफल रहे. हालांकि भारत ने दूसरा मैच जीतकर सीरीज़ में वापसी की. वहीं अब तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है.
तीसरे टी-20 मैच में इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री
- तीसरा मैच बुधवार 10 जुलाई को खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से संजू सैमसन भाग लेंगे. संजू को भी ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए हिस्सा बनाया गया था.
- लेकिन भारतीय टीम की विक्ट्री परेड में शामिल होने के बाद वो शुरुआती दो मैच से बाहर हो गए थे. लेकिन अब वो ज़िम्बाब्वे की धर्ती पर कदम रख चुके है और तीसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल की जगह पर मौका मिलने की उम्मीद है.
Sanju Samson has arrived in Zimbabwe...!!!!
- He is set to play in the 3rd T20I. pic.twitter.com/BJ5x6JvFE8
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2024
विश्व कप 2024 में नहीं मिला मौका
- आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को विश्व कप 2024 के लिए मुख्य स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले की प्लेइंग इलेवन इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला.
- संजू ने केवल अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाई थी. हालांकि अब वो ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बचे हुए तीन मैच में अपना रंग दिखाने के लिए तैयार हैं.
आईपीएल 2024 रहा था शानदार
- संजू ने आईपीएल 2024 में अपनी शानदार कप्तानी के अलावा बेहतरीन बल्लेबाज़ी भी की थी. उनके बल्ले से इस सीज़न कई बड़ी पारियां निकली थी.
- संजू ने खेले गए 16 मैच में कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए 15 मैच में 48.27 की औसत के साथ 531 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले थे.
- भारतीय टीम के लिए संजू ने अब तक खेले गए 25 टी-20 मैच में 18.70 की औसत के साथ 374 रनों को अपने नाम किया.