New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का कप्तान चुना गया है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम तीसरी बार वर्ल्ड कप खेल रही है. 2022, 2023 में निराशा ही हाथ लगी है. रिपोर्ट्स की माने तो हिटमैन आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं.
जिसके बाद चयनकर्ता किसी ओर खिलाड़ी को इस फॉर्मेट का कप्तान घोषित कर देंगे. हालांकि, व्हाइट बॉल में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत कैप्टेंसी करते हुए देखा जाता है. लेकिन, इस खिलाड़ी ने काफी प्रभावित किया है. जिसके चलते बीसीसीई भविष्य में इस युवा खिलाड़ी को अगला कप्तान बना सकती है.
Rohit Sharma टी20 विश्व कप के T20 फॉर्मेट में छोड़ देंगे कप्तानी ?
- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ष के हो चुके हैं. उनकी खराब फिटनेश और बढ़ती उम्र को देखते कहा जा सकता है कि उनके पास क्रिकेट में बने रहने का ज्यादा समय नहीं है खासकर टी20 फॉर्मेट में.
- इस प्रारूप में डेब्यू करने के युवा खिलाड़ियों की एक लंबी फेहरिस्त है. लेकिन, सीनियर प्लेयर की वजह से मौका नहीं मिल पा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित शर्मा टी20 विश्व कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की कप्तानी से अपने हाथ खींच सकते हैं.
हार्दिक या ऋषभ नहीं ये खिलाड़ी होगा अगला कप्तान
- टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में हार्दिक पांड्या को भारती टीम की कप्तानी करते हुए देखा गया है. उन्हें 16 टी20 मुकाबले में भारत का नेतृत्व करने का मौका मिला है. जबकि पंत 12 मैचों में यह जिम्मेजारी निभा चुके हैं. जिसमें 7 मैचों में जीत दर्ज की.
- लेकिन, आईपीएल में ये दोनों खिलाड़ी कप्तानी में कोई खास करिश्मा नहीं दिखा सकते, मुंबई आईपीएल में प्लेऑफ ऑफ से बाहर हो चुकी है. वहीं दिल्ली एक मैच हारते ही बाहर हो जाएगी.
- इस बीच राजस्थान के लिए कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने गहरी छाप छोड़ी है. जिन्हें रोहित शर्मा के बाद टी20 फॉर्मेट में कप्तान बनाने के बारे में सोचा जा सकता है.
संजू सैमसन ने छोड़ी गहरी छाप
- संजू सैमसन भारत के उबरते युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों में एक हैं. संजू में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. वह कई बड़े मंच पर अपने आप को साबित कर चुके हैं. लेकिन, उन्हें मौके ही बहुत कम दिए जाते हैं.
- जिसकी वजह से बीसीसीआई फैंस के निशाने पर आ जाती है. IPL 2024 में उनके बल्ले से दनदन रन निकल रहे हैं यह बात किसी से छीपी नहीं है. उन्होंने 11 मैचों में 67.29 की औसत से 471 रन ठोक दिए हैं.
- उनकी कप्तानी में राजस्थान को 11 में से 8 मैचों में जीत मिली है और 3 मैचों में हार मिली. उन्होंने अपनी कप्तानी से फैंस ही नहीं दिग्गज खिलाड़ियों का दिल जीत लिया है.