वर्ल्ड कप 2023 में होगी संजू सैमसन की वाइल्ड कार्ड एंट्री! रोहित-द्रविड़ के फेवरेट खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Published - 10 Sep 2023, 12:05 PM

वर्ल्ड कप 2023 में होगी Sanju Samson की वाइल्ड कार्ड एंट्री! रोहित-द्रविड़ के फेवरेट खिलाड़ी को करेंगे...

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए गुजरे कुछ सप्ताह काफी कठिन रहे हैं. पहले उन्हें एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया और फिर विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया से भी उन्हें बाहर रखा गया.

एशिया कप में वे तबतक ही टीम इंडिया के साथ रहे जब तक केएल राहुल फिट होकर टीम से जुड़े नहीं. राहुल के टीम से जुड़ते ही संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारत भेज दिया गया. एक खिलाड़ी के लिए इससे ज्यादा निराशाजनक कुछ और नहीं हो सकता था लेकिन संजू के लिए उम्मीद की किरण भी शायद अभी बाकी है.

संजू सैमसन के लिए आखिरी उम्मीद

Sanju Samson
Sanju Samson

एशिया कप 2023 के सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान मैच के पहले टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बारे में खबर आई की वे इंजर्ड होकर प्लेइंग XI से बाहर हो गए हैं. फिलहाल श्रेयस अय्यर की इंजरी कितनी गंभीर है इस पर कोई स्पष्ट रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन अगर उनकी इंजरी गंभीर हुई तो वे सैमसन (Sanju Samson) के लिए आखिरी उम्मीद बन सकते हैं.

वर्ल्ड कप में हो सकती है एंट्री

Sanju Samson
Sanju Samson

श्रेयस अय्यर की इंजरी अगर ज्यादा गंभीर हुई तो उनके और उनके फैंस के लिए निराशाजनक हो सकती है क्योंकि इंजर्ड खिलाड़ी के साथ टीम इंडिया विश्व कप में नहीं जाएगी और उनकी जगह संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया जा सकता है. सैमसन की विश्व कप में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. हालांकि इसके लिए सैमसन को फिलहाल श्रेयस अय्यर की इंजरी रिपोर्ट का इंतजार करना होगा.

सैमसन का वनडे में है बेहतर रिकॉर्ड

Sanju Samson
Sanju Samson

वनडे विश्व कप के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को नहीं चुने जाने के कारण बीसीसीआई की आलोचना भी हुई है क्योंकि सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं जिनका प्रदर्शन वनडे में अच्छा नहीं रहा है और टीम की प्लेइंग XI में उनकी जगह नहीं बनती है. वहीं सैमसन का वनडे में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. 13 वनडे की 12 पारियों में 55.71 की औसत से इस बल्लेबाज ने 390 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. अगर उन्हें विश्व कप में मौका मिलता है तो वे मध्यक्रम में टीम इंडिया के लिए बेहतर साबित होंगे.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल को फिफ्टी जड़ता देख विराट को हुई जलन! जश्न के दौरान कर डाली शर्मनाक हरकत

Tagged:

World Cup 2023 Sanju Samson