BCCI ने सालों से दिया धोखा, अब उन्मुक्त चंद की तरह यह खिलाड़ी भी छोड़ेगा भारत! दूसरे देश से खेल सकता है क्रिकेट

Published - 05 Jun 2023, 06:32 AM

Sanju Samson can follow Unmukt Chand Path after BCCI Ignorance

Unmukt Chand: भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने की होड़ कभी भी थमने का नाम नहीं लेगी, 1 अरब से ज्यादा आबादी वाले देह में हर गली कूचे में हर दूसरा व्यक्ति क्रिकेटर बनने का ख्वाब पालता है। लेकिन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को ही उस मुकाम पर पहुंचने में कामयाबी नसीब हो पाती है। इसके चलते बहुत से खिलाड़ी टीम इंडिया का साथ छोड़ विदेश का रुख कर लेते हैं। जिसका सबसे बड़ा उदाहरण साल 2012 में भारत को अंडर-19 विश्वकप का विजेता बनाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) है, अब उनकी राह पर चलते हुए भारत छोड़ने का प्लान बना सकता है।

Unmukt Chand बन सकता है ये खिलाड़ी

Unmukt Chand - Former India u19 Captain
Unmukt Chand - Former India u19 Captain

दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) की बात कर रहे हैं। 28 साल के इस खिलाड़ी ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण कर लिया था। लेकिन इसके बावजूद वह मुख्य टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ही बड़े मौके मिल पाए हैं।

उसमें भी चंद मैच खिलाकर संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। जिससे संभवतः अब विकेटकीपर किसी दूसरे देश से खेलने के बारे में विचार कर सकता है। इसके साथ ही इस संजू सैमसन को आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कथित रूप से अपनी ओर से खेलने का प्रस्ताव भी दिया था। जिससे कयास लगने शुरू भी हुए थे कि वह भी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह विदेश का रुख कर सकते हैं।

आयरलैंड से संजू सैमसन को मिला था ऑफर

Sanju Samson - Team India
Sanju Samson - Team India

पिछले साल यानि 2022 में सोशल मीडिया पर एक खबर ने तूल पकड़ा था। जिसमें आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने संजू सैमसन को अपने देश की क्रिकेट टीम में खेलने का ऑफर दिया था। इसके अलावा टीम का कप्तान बनाने की भी बात कही थी। हालांकि मामला बड़ा होने के बाद बोर्ड की ओर से सभी अफवाहों का खंडन करते हुए साफ किया गया कि उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को इस प्रकार का कोई प्रस्ताव नहीं दिया है। दूसरी ओर संजू सैमसन ने भी इस मामले पर कभी कोई बयान नहीं दिया।

संजू सैमसन का रिकॉर्ड

अंत में बात की जाए संजू सैमसन (Sanju Samson) के करियर की तो मौजूदा समय में वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाईजी की कप्तानी कर रहे हैं। साल 2022 में उनकी कप्तानी में राजस्थान ने साल 2008 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया था। भारतीय लीग में वह एक सफल बल्लेबाल हैं, क्योंकि उन्होंने 152 मुकाबलों में अबतक 3888 रन बनएए हैं। इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो संजू सैमसन ने अबतक 11 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 330 और 301 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें - WTC फाइनल ने सुनील गावस्कर ने चुनी भारत की खूंखार प्लेइंग-XI, ऑस्ट्रेलिया का बचना नामुमकिन

Tagged:

team india Unmukt Chand Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.