संजू सैमसन की अचानक चमकी किस्मत, इस देश के खिलाफ टीम इंडिया के लिए करेंगे टेस्ट डेब्यू

author-image
Alsaba Zaya
New Update
sanju samson can debut in test for team india against west indies

Sanju Samson: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज़ हो चुका है. भारत और ऑस्ट्रलिया WTC ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. टीम इंडिया WTC 2023 के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्ट तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलेगी. ऐसे में बोर्ड वेस्टइंडीज़ के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए जल्द ही टीम का ऐलान कर सकता हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 12 जून से होने वाली टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. वहीं इस सीरीज़ के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन (Sanju Samson)का नाम सबसे उपर चल रहा है.

Sanju Samson को मिल सकता है मौका

Sanju Samsonगौरतलब है कि मौजूदा टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की ओर से केएस भरत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ की भूमिका निभा रहे है. हालांकि केएस भरत सिर्फ अपनी विकेटकीपिंग से ही प्रभावित कर पाए हैं. उन्होंने अपने बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं किया है ऐसे में सिलेक्टर्स संजू सैमसन को बड़ा मौका दे सकते हैं और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्ट मैच की खेली जाने वाली सीरीज़ में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ चूना जा सकता है. बता दें कि संजू सैमसन टीम इंडिया की ओर से अभी तक टेस्ट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. ऐसे में अगर सिलेक्टर्स उन्हें मौका देते हैं तो उनके पास रेड बॉल क्रिकेट में खुद को टीम इंडिया में स्थापित करने का बड़ा मौका होगा.

कैसा रहा है Sanju Samson का इंटरनेशनल करियर

Sanju Samson संजू सैमसन (Sanju Samson)टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 में अपना योगदान दे चुके हैं. उन्होंन भारत की ओर से 11 वनडे मैच में 66.0 की औसत के साथ 330 रन बनाए हैं. संजू का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 86 रन है. उन्होंने 2 अर्धशतक को भी अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 17 टी-20 मैच में 20.07 की औसत के साथ 301 रन बनाए हैं. हालांकि टेस्ट में उन्हें पर्दापण करने के लिए थोड़ा और इंतेज़ार करना पड़ सकता है.

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ भारत का संभावित स्कावाड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, ईशान किशन, सरफराज़ खान, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

यह भी पढें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम

indian cricket team Sanju Samson