New Update
CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की तैयारिया शुरू हो चुकी है. इस साल दिसंबर में आयोजित होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले उथल-पुथल जारी है. कयासों का बाजार गर्म है. रिपोर्ट्स की माने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 18वें सीजन से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
इस बीच आईपीएल से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है कि ना पंत, ना जडेजा और नही गायकवाड़ बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है CSK का नया उत्ताराधिकारी. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे मे...
CSK का ये खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान!
- IPL 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.रिपोर्ट्स की माने तो महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
- क्योंकि, पिछले साल धोनी पोस्ट मैच प्रेजेंटन के दौरान कहा था कि उनका शरीर आब साथ नहीं देता है. इसलिए वह 17वें सीजन में 7वें और 8वें स्थान पर बैटिंग करने के लिए आए.
- वहीं ऐसे में बड़ा सवाल ये हैं कि धोनी आईपीएस से संन्यास लेके हैं तो उनकी जगह कीपिंग कौन करेगा?
- अगर, रिपोर्ट की माने तो CSK विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को IPL 2025 में कप्तान बना सकती है.
IPL 2025: संजू को खरीदना चाहती है CSK
- संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉल्स का हिस्सा है. उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले साल नॉक आउट तक का सफर तय किया.
- सैमसन की गितनी आईपीएल में अच्छे कप्तानों में होती है. उन्होंने आईपीएल करियर में 61 मैचों में कप्तानी की है.
- जिसमें उन्हें 31 मैचों में जीत मिली. उनका वीनिंग प्रतिशत 51.66 फीसद का रहा है. रिपोर्ट की माने तो CSK ने आगामी सीजन में संजू को खरीदने में रूची दिखाई है. अगर, वह मेगा ऑक्शन में उरते हैं तो.
दिसंबर में हो सकती है बड़ी नीलामी
- IPL 2025 में 18वां सीजन खेला जाएगा. इसी सीरीज में मेगा ऑक्शन होना है. बता दें कि मेगा हर साल नहीं बल्कि 3 साल बाद होता है.
- इस बार BCCI के नए नियम के मुताबिक फ्रेंचाइजियां अधिकतम 4 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती है.
- लेकिन, आईपीएल टीमों की मांग है कम से कम इस सख्या को बढ़ाकर 6 कर देना चाहिए.
- ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल का मैनेजमेंट इस किस प्रकार का फैसला लेता है.