New Update
Sanju Samson: भारतीय टीम इन दिनों ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. भारतीय टीम को पहला मुकाबला शर्मनाक अंदाज़ में गंवाना पड़ा. जबकि दूसरा मुकाबला भारत ने 100 रनों से अपने नाम किया था. टीम का प्रदर्शन अब तक इस सीरीज़ में औसतन रहा है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू में अब बड़ा बदलाव हो सकता है. उनकी जगह पर संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. संजू इस वजह से भारतीय कप्तान बन सकते हैं.
Sanju Samson बन सकते हैं कप्तान
- उम्मीद थी कि शुभमन गिल (Shubman Gill) भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए रनों का अंबार भी लगाएंगे. लेकिन ऐसा नो हो सका. उनकी ओर से साधारन कप्तानी के अलावा खराब बल्लेबाज़ी भी देखी गई.
- ऐसे में अब उनकी जगह पर संजू सैमसन (Sanju Samson)को कप्तान बनाया जा सकता है. गिल ने खेले गए 2 मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज़ निराश किया.
- अब उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल पारी संभाल सकते हैं. ऐसे में गिल की जगह प्लेइंग इलवेन में बनती हुई नज़र नहीं आ रही है. इस लिहाज़ से मैनेजमेंट संजू को कप्तान बनाकर गिल को तीसरे टी-20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकता है.
संघर्ष भरी बल्लेबाज़ी
- अब तक खेले गए 2 मैच में गिल ने अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान संघर्ष किया. पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम केवल 116 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी.
- इस दौरान गिल ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में खराब बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 29 गेंद में 31 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में भी गिल ने महज 2 रन बनाए थे.
- ऐसे में उनका पत्ता अब तीसरे टी-20 से साफ हो सकता है. बताते चलें की संजू शुरुआती दो मैच में भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए थे. क्योंकि वो विश्व कप 2024 विकटरी परेड का हिस्सा लेने के लिए मुंबई में थे.
संजू को कप्तानी का अनुभव
- गिल की तुलना में संजू को कप्तानी का अधिक अनुभव है. वो लगातार 4 साल से राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में कप्तानी करते हुए आ रहे हैं.
- उन्होंने अब तक 60 मुकाबले में राजस्थान की कप्तानी संभाली है, जिसमें उन्होंने राजस्थान को 31 मुकाबले जीताए हैं, जबकि 29 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
- साल 2022 में वो राजस्थान को फाइनल तक का भी सफर तय करा चुके हैं, जबकि साल 2024 में उनकी टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था.