गिल-अक्षर पटेल के बाहर होने पर टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, संजू की हुई एंट्री, तो वर्ल्ड कप 2023 के लिए नई टीम का हुआ ऐलान

Published - 10 Oct 2023, 06:37 AM

sanju samson can be shubman gill replacement in world cup 2023

Shubman Gill: टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयारियों में जुड़ गई है. यह मुकाबला विराट कोहली के होम टाउन दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. अक्षर पटेल एशिया कप मे बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल गए गए थे. जिसकी वजह से उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आर आश्विन को स्क्वाड में चुना गया था. वहीं अब स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह डेंगू का शिकार हो गए हैं. जिसका विश्व कप में दोबारा वापसी कर पाना मुश्किल नजर आ रहा है. गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस घातक बल्लेबाज को मौका दिया जा सकता है.

ये खिलाड़ी Shubman Gill को कर सकता है रिप्लेस

Sanju Samson

शुभमन गिल (Shubman Gill) की कमी साफ तौर से टीम इंडिया को खल रही है. गिल भारत को ओपनिंग में मजबूत शुरुआत दिलाते है. जिसके वजह से निचले क्रम के बल्लेबाजों पर तेजी रन बनाने का दवाब हट जाता है. लेकिन उनकी गैर-मौजूदगी में टीम को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देखा गया कि गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेंगू के चलते खेल नहीं पाए थे. उनकी अनुपस्थिति में बांए हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन को ओपनिंगा का जिम्मा दिया गया जो बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर शून्य में आउट हो गए. जिसकी वजह से टीम इंडिया दबाव हैंडल नहीं कर पाई और 2 रन पर 3 विकेट गिर गए.

वहीं अब मीडिया में ऐसी खबरें है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई. डेंगू की वजह से गिल की प्लेट्स काफी कम हो गई है. उन्हें अब अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. अगर गिल विश्व कप में वापसी नहीं करते हैं संजू सैमसन (Sanju Samson) को रिप्लेसमेंट के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. संजू ने भारत के लिए 13 वनडे की 12 पारियों में 54.71 की औसत से 390 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले.

इस शर्त पर ICC देगा BCCI को रिप्लेसमेंट की अनुमति

Geoff Allardice and Jay Shah
Geoff Allardice and Jay Shah

अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) को रिकवरी में समय लगता है तो बीसीसीआई बड़ा एक्शन ले सकता है. क्योंकि भारतीय टीम नहीं चाहेंगी कि उनका लंबे समय तक इंतजार किया जाए. जैसे- जैसे टूर्नामेंट आगे-आगे बढ़ेगा. वैसे-वैसे टीमों पर मानसिक प्रेशर बढ़ना शुरु हो जाएगा. लेकिन इससे पहले BCCI शुभमन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर सकता है. कुछ लोगों के मन में सवाल चल रहा हो का कि स्क्वाड का पहले ऐलान किया जा चुका है तो ऐसे में कैसे फेरबदल हो सकता है?

तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ICC यानी इंटरनेशनल काउंसिल परिषद का नियम कहता है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उस स्थिति में रिप्लेसमेंट की घोषणा की जा सकती है. मगर अब आप सोच रहे होंगे कि गिल चोटिल तो नहीं. वह तो बिमार हैं. तो इस कंडीसन में अगर बीसीसीआई ICC से कह देता है कि उनकी तबियत ज्यादा खराब है वह इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे तो ICC इस शर्त पर गिल की जगह संजू को रिप्लेसमेंट के तौर पर ऐलान करने की अनुमति दे सकता है.

वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

शुभमन गिल का रिप्लेसमेंट: संजू सैमसन हो सकते हैं!

यह भी पढ़े: शुभमन गिल की तबियत अचानक और भी ज्यादा हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती, इतने मैचों के लिए वर्ल्ड कप से हुए बाहर

Tagged:

World Cup 2023 team india shubman gill Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.